लखीमपुर खीरी हिंसा : सुप्रीम कोर्ट ने लगाया उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर फटकार, स्पष्ट किया कि नहीं टलेगी सुनवाई
तारिक़ खान / शाहीन बनारसी
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा प्रकरण में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल न होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने आज उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर फटकार लगायी। इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई जारी है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने में देरी पर यूपी सरकार को जमकर फटकार लगाई है।
शीर्ष अदालत ने कहा कि कल देर रात एक बजे तक इंतजार करते रहे। आपकी स्टेटस रिपोर्ट हमें अंतिम समय में मिली है। जबकि पिछली सुनवाई के दौरान हमने आपको साफ कहा था कि कम से कम एक दिन पहले हमें स्टेटस रिपोर्ट मिल जानी चाहिए।
वहीं इसके जवाब में यूपी सरकार की तरफ से पेश हुए हरीश साल्वे ने कहा कि हमने प्रगति रिपोर्ट दाखिल की है। आप मामले की सुनवाई शुक्रवार तक टाल दीजिए। शीर्ष अदालत ने सुनवाई टालने से इनकार कर दिया है।