सूर्या बजाज एजेंसी का मालिक नही देता था गाड़ी के खरीदारों को कागज़ात, पुलिस ने शिकायत पर बंद किया ताला
प्रमोद कुमार
बलिया: बेल्थरारोड उभांव थाना क्षेत्र के उभांव-चौकिया मोड़ मार्ग पर स्थित सूर्या बाजाज एजेंसी के संचालक रोहित कुमार सिंह द्वारा ग्राहकों को वाहन के कागजात न देने की शिकायत पर उभांव कोतवाल ने कार्यवाही करते हुए बाजाज एजेंसी को पुलिस ने गुरुवार को ताला बंद कर दिया। पुलिस ने इस दौरान मौजूद एक कर्मचारी को भी पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले लिया कर्मचारी एजेंसी पर मैकेनिक का कार्य करता है।
भीमपुरा थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर टिकुलिया गांव निवासी यादवेन्द्र कुमार यादव ने उभांव पुलिस कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा को एक प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया है कि उभांव मार्ग स्थित बजाज की एजेंसी से पिछले 7 अप्रैल को एक बाजाज पल्सर बाईक खरीदा। वाहन लेने के छ: माह बीतने के बाद भी एजेंसी संचालक रोहित कुमार सिंह से बार- बार वाहन के कागजात मांगने के बावजूद एजेंसी संचालक द्वारा कागजात नहीं दिया गया।
वहीं एजेंसी संचालक द्वारा सुभान खान निवासी जोगरी थाना रामपुर जिला मऊ, मुकेश वर्मा निवासी बेल्थरा रोड, बलिया, अंकिता यादव निवासिनी बेल्थरा रोड (बिठुआं) को भी वाहन के कागजात अब तक नहीं सौंपा गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए मौके पर उभांव कोतवाल द्वारा स्वयं पहुँच कर जांच करने पर दर्जनों की संख्या में नम्बर प्लेट बरामद हुआ तत्कालीन कार्यवाही के अनुसार उभांव कोतवाल ने एजेंसी पर ताला लगवा दिया तथा वहां मौजूद एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले लिया।