Crime

अवैध रूप से भारत में रह रही बांग्लादेशी महिला एवं उसका पति चढ़ा मऊ पुलिस के हत्थे

आसिफ रिज़वी

मऊ। मऊ पुलिस को आज उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब फर्जी दस्तावेजो के सहारे भारत में रह रही एक बांग्लादेशी नागरिक महिला व उसके कथित पति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उक्त दंपत्ति के पास से महिला का 2 फर्जी पासपोर्ट, फर्जी आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा विवाह सम्बंधित फर्जी शपथ पत्र बरामद किया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों की शिनाख्त बतौर गुलशन राजभर पुत्र श्रवण राजभर निवासी युसुफपुर दांडी थाना कोपागंज तथा बांग्लादेश के निवासिनी सोना राजभर उर्फ़ फरजाना खातून के रूप में हुई।

गिरफ्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार, मऊ कोतवाली पुलिस को जरिया-ए-मुखबिर सूचना मिली कि एक दम्पत्ती ब्रह्मस्थान पर रहते है, जिसमे युवती भारत की नागरिक नहीं लगती है। उक्त सुचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने ब्रह्मस्थान पर छापा मार कर उपरोक्त दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकारा कि गिरफ्तार महिला बांग्लादेशी नागरिक है और फर्जी दस्तावेजो के सहारे भारत में रह रही है।

कड़ाई से पूछताछ के दौरान महिला द्वारा बताया गया कि वह जार्डन में नौकरी करती थी। इसी दरमियान सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती उक्त गुलशन कुमार से हो गयी तथा दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। एक दूसरे से बात करके माह अक्टूबर 2020 में युवती अपने मुल्क बांग्लादेश से नाव के द्वारा भारत के पश्चिम बंगाल आ गयी तथा वहां से बस से कोलकाता आयी। जहां पर गुलशन मेरा इंतजार कर रहा था।  फिर दोनों गुलशन के गांव आ गये और दोनों ने मिलकर यहां का फर्जी आधार कार्ड सोना राजभर पत्नी गुलशन राजभर के नाम से बनवाया फिर दोनों विवाह सम्बन्ध नोटरी शपथ पत्र बनवाये और एस0बी0आई0 बैक में खाता भी खुलवाया। इस सम्बन्ध में पुलिस समबन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago