तारिक़ आज़मी
कल इतवार के रोज़ बनारस में मुर्रीबंद हुई थी। जिसके बाद दोपहर में बुनकर बिरादरान की एक बैठक हुई। बैठक में बुनकर बिरादरान के 3 तंजीम से सम्बंधित सरदारों ने शिरकत किया। वही पुरे बनारस का बुनकर समुदाय भी आया था। वैसे तो इस बैठक में 5 फैसले लिए गये मगर आज हम आपसे इस बैठक में लिए गये पांचवे फैसले पर तवज्जो दिलवाना चाहते है। इसमें पांचवा फैसला गद्दीदारो द्वारा बुनकरों से ठगी के सम्बन्ध में था। हम आपको बताते चले कि पिछले 6 सालो में कई गद्दीदारो के द्वारा बनारस के बुनकरों के करोड़ो रूपये ठग लिए गये। ये ठगी इतनी ज़बरदस्त थी कि पूंजी से बुनकरों की कमर ही टूट गई होती।
बुनकर इस ठगी से परेशान हो जाता है लेकिन फिर भी वह हिम्मत नहीं हारता है और अपनी ज़िन्दगी उसी अल्हड़ मौज-मस्ती से चलाता रहता है। देर रात किसी भी बुनकर बाहुल्य इलाके में जाकर आप हमारे बात की तस्दीक कर सकते है। दुकाने खुली और गुलज़ार मिलेंगी। कुछ खोने का गम न रखने वाले बुनकर हर मुसीबतों से जूझता हुआ अपनी ज़िन्दगी चलाता रहता है। प्रख्यात साहित्यकार स्वर्गीय हाजी बिस्मिल्लाह ने अपनी किताब “झीनी झीनी सी बीनी चुनरिया” में बुनकरों की समस्याओं को बखूबी उठाया था। इनकी समस्याओं को समझने के लिए खुद बिस्मिल्लाह साहब ने अपनी ज़िन्दगी के 10 साल गुजार दिया।
कहा जाता है कि वरासत अगर संघर्ष की हो तो उसको आने वाली अगली पीड़ी के लिए छोड़ देना चाहिए। इसी तर्ज पर आज भी संघर्ष का जीवन जीने वाला बुनकर अपनी ज़िन्दगी बसर कर रहा है। मुनव्वर राणा ने कहा है कि “हँसते हुए चेहरे ने भरम रखा हमारा, वो देखने आया था कि किस हाल में हम है।” यह शेर बुनकरों पर बहुत सटीक बैठता है। इसीलिए शायद बुनकर अपने संघर्ष की इस वरासत को अपनी अगली पीड़ी को मुस्कुराते हुए सौंपते है। इसीलिए शायद दुनिया को बुनकरों का दर्द दिखाई नहीं देता। पूरी ज़िन्दगी संघर्ष में गुजारने वाले बुनकर के साथ ठगी का यह सिलसिला पिछले 6 सालो में बढ़ता ही जा रहा है।
अभी पिछले दिनों सिगरा पुलिस ने 5 ऐसे ठगों के ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही किया था। इन लोगो के द्वारा विभिन्न नामो से साड़ी की गद्दियाँ खोल कर बनारस के बुनकरों के साथ ज़बरदस्त ठगी किया गया था। एमएलसी अशोक धवन के पहल पर सिगरा पुलिस ने इन ठगों के खिलाफ मुक़दमे दर्ज किये थे, जिसमे गैर जनपद से आकर वाराणसी में अपना ठिकाना बनाकर इन लोगो के द्वारा ठगी किया गया था। ये कोई पहला मौका नहीं था, जब ऐसे बुनकर ठगे गये थे। इसके पहले भी बुनकर कई बार ठगे गये है। बस फर्क इतना पड़ा कि इस बार ये मामला पुलिस के चौखट तक पहुंचा और इससे पहले के मामलात पुलिस के चौखट तक नहीं पहुँचते थे।
दरअसल, ये कारोबार अधिकतर कच्चे रुक्के पर ही होता है। आज दिए हुए माल का भुगतान 6 महीने बाद मिलता है। सबसे ज़बरदस्त तो ये है कि आज दिए हुए माल का हिसाब 3 महीने बाद होता है और फिर 3 महीने की पोस्ट डेटेड चेक बुनकर को मिल जाती है। 6 महीने की उधारी का सीधा-सीधा कारोबार हुआ। इन 6 महीनो में ऐसे फर्जी गद्दीदार बुनकरों के करोड़ो का माल उठा लेते है और उसके बाद अचानक रात को गद्दी बंद कर फुर्र हो जाते है। बुनकर इसको अल्लाह की रज़ा मान कर “बीती ताही बिसार के, आगे की सुधलेही” सोचता हुआ अपनी ज़िन्दगी आगे बढ़ा देता है।
दरअसल, भोले बुनकरों के पास इस बात का कोई सबूत ही नहीं रहता है कि उन्होंने उस गद्दीदार को माल दिया है। दूसरी बात, बुनकर कोर्ट-कचहरी का चक्कर न पाल कर खुद के काम और खुद की दिहाड़ी पर ध्यान देने लग जाता है। यही बाते ऐसे ठगों का मनोबल और भी बढाने लगता है। उदहारण के तौर पर बनारस में कभी एक गद्दी खुली। गद्दीदार बलिया जनपद के सिकंदरपुर का निवासी था। किसी को चेक दिया तो किसी को रुक्का। करोडो का माल उठाया और रफू चक्कर हो गया। प्रशासनिक स्तर पर इसकी कभी कोई शिकायत ही नहीं हुई, तो मुकदमा अथवा कार्यवाही क्या होगी? अब सिगरा पुलिस ने उसी सिकंदरपुर के मूल निवासी एक युवक को बुनकरों से ठगी के मामले में गिरफ्तार किया। ये केवल मनोबल बढ़ने की बात थी।
अगर रिंकू पर कार्यवाही होती तो राजू की हिम्मत ही न पड़ती, ठगी करने की। ये बुनकरों का भोलापन ही है जो ऐसे लोगो की हिम्मतें बढती जा रही है। बुनकरों से सम्बंधित समस्याओ को आवाज़ नहीं मिल पाती है। यह पहला मौका है जब अशोक धवन के द्वारा बुनकरों का साथ दिया गया अन्यथा 9 तंजीमें होने के बाद भी बनारस का बुनकर नेतृत्व विहीन ही दिखाई देता है। हम बुनकरों से सम्बंधित समस्याओं को अपनी सीरीज में उठाते रहेंगे। जुड़े रहे हमारे साथ।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…