सरताज खान
गाजियाबाद (लोनी)। लोनी विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न पार्टियों से टिकट पाने की दौड़ में शामिल उम्मीदवार जहां अभी तक अपनी-अपनी जुगलबंदी में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर डॉ0 सचिन शर्मा यहां आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपने जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। इस दौरान अपने जनसमर्थन से गदगद शर्मा का कहना है लोनी की जनता यहां भी दिल्ली की तर्ज पर परिवर्तन चाहती है।
इस क्रम में रविवार को उन्होंने लोनी विधानसभा के सभापुर, पंचवटी कॉलोनी और मुस्तफाबाद में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से समर्थन के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं इस चुनाव में केवल लोनी का भविष्य संवारने की मंशा के साथ उतरा हूं। बड़े ही दुख का विषय है कि आपके टैक्स के पैसे की चंद नेता मंत्री मिलकर बंदर बांट कर रहे हैं। जिस पैसे से लोनी की सड़कें बन सकती हैं, बिजली-पानी मुफ़्त मिल सकता है, स्कूल अस्पताल बनाए जा सकते हैं, उस पैसे का इस्तेमाल नेताओं के ऐशो आराम में हो रहा है।
सत्ता में बैठे लोग खुद तो मुफ़्त बिजली इस्तेमाल करते हैं मगर जब हम जनता को वो सुविधाएं देने की बात करते हैं तो वो जनता को मुफ़्तखोर कह कर अपमानित करते हैं। मैं आप सभी से हाथ जोड़कर समर्थन मांगने आया हूं इस बार लोनी में आम आदमी पार्टी को वोट दीजिए, आपके बच्चों का भविष्य संवार दूंगा। इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लगातार लोनी के हर एक गली मोहल्ले में पहुंचकर लोगों की तकलीफो को सुन रहा हूं। लोगों में लोनी के निरंकुश जनप्रतिनिधि के प्रति घोर अविश्वास है जो इस बार क्षेत्र में बदलाव चाहती है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…