Categories: UP

दिल्ली जैसा विकास चाहती है लोनी की जनता : डॉ सचिन शर्मा

सरताज खान

गाजियाबाद (लोनी)। लोनी विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न पार्टियों से टिकट पाने की दौड़ में शामिल उम्मीदवार जहां अभी तक अपनी-अपनी जुगलबंदी में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर डॉ0 सचिन शर्मा यहां आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपने जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। इस दौरान अपने जनसमर्थन से गदगद शर्मा का कहना है लोनी की जनता यहां भी दिल्ली की तर्ज पर परिवर्तन चाहती है।

यूपी विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी ताकत आजमा रही दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी भी युद्ध स्तर पर सक्रिय है। जो इसबार दिल्ली से सटे लोनी विधानसभा 53 क्षेत्र पर भी अपनी नजरें गडाए हुए हैं और अपने प्रचार अभियान को लगातार तीव्र करने में जुटी है। पार्टी के घोषित प्रत्याशी गोपाल अस्पताल के संचालक डॉ सचिन शर्मा स्वयं क्षेत्रीय नागरिकों के बीच पहुंचकर युद्ध स्तर पर जनसंपर्क कर रहे हैं।

इस क्रम में रविवार को उन्होंने लोनी विधानसभा के सभापुर, पंचवटी कॉलोनी और मुस्तफाबाद में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से समर्थन के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं इस चुनाव में केवल लोनी‌ का भविष्य संवारने की मंशा के साथ उतरा हूं। बड़े ही दुख का विषय है कि आपके टैक्स के पैसे की चंद नेता मंत्री मिलकर बंदर बांट कर रहे हैं। जिस पैसे से लोनी की सड़कें बन सकती‌ हैं, बिजली-पानी मुफ़्त मिल‌ सकता है, स्कूल अस्पताल बनाए जा सकते हैं, उस पैसे का इस्तेमाल नेताओं के ऐशो आराम में हो रहा है।

सत्ता में बैठे लोग खुद तो मुफ़्त बिजली इस्तेमाल करते हैं मगर जब हम जनता को वो सुविधाएं देने की बात करते हैं तो वो जनता को मुफ़्तखोर कह कर अपमानित करते‌ हैं। मैं आप सभी से हाथ जोड़कर समर्थन मांगने आया हूं इस बार लोनी में आम आदमी पार्टी को वोट दीजिए, आपके बच्चों का भविष्य संवार दूंगा। इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लगातार लोनी के हर एक गली मोहल्ले में पहुंचकर लोगों की तकलीफो को सुन रहा हूं। लोगों में लोनी के निरंकुश जनप्रतिनिधि के प्रति घोर अविश्वास है जो इस बार क्षेत्र में बदलाव चाहती है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago