शाहीन बनारसी
डेस्क। दीपावली का दिन जहाँ एक तरफ पूरा देश रौशन था। वही दूसरी तरफ पुडुचेरी के एक परिवार के लिए यह रात हमेशा के लिए हर दिन को काला कर गई। पुडुचेरी में पटाखा लेकर जा रहे एक स्कूटी सवार पिता-पुत्र की पटाखों में विस्फोट होने से दर्दनाक मौत हो गयी। यह घटना कल की बताई जा रही है। जब पुडुचेरी-विल्लुपुरम सीमा के पास एक स्कूटी पर पिता और पुत्र पटाखे ले जा रहे थे। तभी पटाखे के भीषण धमाके से दोनों की मौत हो गई। घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह दुर्घटना रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
मृतकों का नाम कलैनेसन और उनका सात साल का बेटा प्रदीप बताया जा रहा है। कल गुरुवार को विल्लुपुरम जिले के कोट्टाकुप्पम ईस्ट कोस्ट रोड पर दोनों अपनी स्कूटी से कूनिमेदु गांव जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। जानकारी के मुताबिक, दोनों स्कूटी पर देसी पटाखों के दो बैग लेकर जा रहे थे। इसी दौरान विल्लुपुरम जिले के कोट्टाकुप्पम में पटाखों में अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें जलकर पिता-पुत्र दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। जिन पटाखों को स्कूटी से ले जाया जा रहा था, उनकी आवाज अन्य सामान्य पटाखों की तुलना में तेज थी।
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, कलैनेसन अपने सात वर्षीय बेटे के साथ विल्लुपुरम जिले के कूनिमेदु गांव अपने ससुराल जा रहे थे। उनके पास आतिशबाजी के लिए देसी पटाखों के दो बैग थे। जब उन्होंने विल्लुपुरम जिले के कोट्टाकुप्पम को पार किया, तब बैग में मौजूद पटाखों में विस्फोट हो गया। पटाखे के हुए विस्फोट में जलकर पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। यह धमाका इतना जोरदार था कि उन दोनों का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया और अलग-अलग जगह पर बिखर गया।
इस घटना में तीन बाइक चालक भी गंभीर रूप से झुलस गए, जिसके बाद उन्हें जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान ले जाया गया है। वहां फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विस्फोट के इस भयावह मंजर को साफ देखा जा सकता है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…