Categories: UP

फतेहपुर : रेलवे ट्रैक पार करते समय बाइक सवार जीजा साले की ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत

आफताब फारुकी

फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र स्थित मालवा रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन अंडर पास पर रेलवे ट्रैक पार करते समय दो बाइक सवार ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दोनों युवक आपस में जीजा साले बताये जा रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली के छविनाथ पुर गांव निवासी रामचंद्र अपने रिश्ते के साले संदीप को पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट ऑफिस कानपुर ले गए थे। जहां से वापस अपनी ससुराल मलवा थाना क्षेत्र के भरसवां गांव जा रहे थे। मलवा रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन अंडर पास के बगल से पटरी से रात करीब 11 बजे बाइक निकालते समय दोनों लोग ट्रेन की चपेट में आ गए।

ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय रामचंद्र व रिश्ते के साले बिंदकी कोतवाली के महमूदपुर निवासी 20 वर्षीय संदीप कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन चालक की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago