Crime

मुज़फ्फरनगर : हाईवे के बेख़ौफ़ बदमाशो ने फिर बरसाई गोलिया, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

राकेश भटनागर

मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर स्थित दिल्ली-दून हाइवे बेख़ौफ़ बदमाशो का अड्डा बनता जा रहा है। अगर ये कहा जाए कि बेख़ौफ़ बदमाशो की चारागाह ये हाईवे बन चूका है तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी। महज़ 48 घंटो के भीतर ही एक बार फिर इस हाईवे के बेख़ौफ़ बदमाशो ने गोलियां बरसा कर एक बाइक सवार युवक की हत्या कर दिया जबकि साथ में जा रहा दूसरा युवक गभीर रूप से घायल हो गया है।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात एक होटल में काम करने वाले ओडिशा प्रांत के निवासी दो युवक नरेश और सुदर्शन अपना काम खत्म कर मंसूरपुर स्थित अपने कमरे पर लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव खानुपुर के निकट पहुंचे, वहां बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।  घायल सुदर्शन ने बताया कि दोनों युवकों ने उनसे लूटपाट की कोशिश की, लेकिन उनके पास कुछ नहीं मिलने पर उन्होंने दोनों पर गोलियां बरसा दीं। गोलियां लगने से नरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुदर्शन घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मेरठ की ओर फरार हो गए।

हाइवे पर एक बार फिर गोलियां गरजने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश किया, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। हाईवे पर दो दिन के भीतर फायरिंग की यह दूसरी घटना हुई है। इससे पहले छपार क्षेत्र में बाइक सवार अर्पित गोयल की चार गोलियां मारकर हत्या की गई थी, जिसमें पुलिस अभी तक खाली हाथ है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago