Categories: UP

वाराणसी : चौक इंस्पेक्टर डॉ आशुतोष तिवारी के बिदाई समारोह में नम हुई आंखे

ए जावेद

वाराणसी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वाराणसी के लगभग सभी थाना प्रभारियों का गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है। इस क्रम में आज स्थानांतरित हुवे सभी थानों के प्रभारी निरीक्षकों की रवानगी हो गई और नए थाना प्रभारियों को पोस्टिंग मिल गई। इस लिस्ट में चौक थाना प्रभारी निरीक्षण डॉ आशुतोष तिवारी की भी आज रवानगी हो गई।

रवानगी के पूर्व आज चौक थाना परिसर में एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में एक विदाई समारोह क्षेत्र की जनता द्वारा आयोजित हुआ। डॉ आशुतोष तिवारी के स्थानांतरण से गमगीन थाना क्षेत्र के संभ्रांत नागरिको और क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों की आंखे नम हो गई।

इस अवसर पर क्षेत्र के कई व्यापार मंडल के प्रतिनिधियो और क्षेत्रीय नागरिको का दोपहर 2 बजे के बाद से लेकर समाचार लिखे जाने तक जारी आने का सिलसिला जारी रहा। इसको मुहब्बत ही कहेंगे कि जो पुलिस कर्मियों का पहले अन्यंत्र स्थानांतरण हो चुका है वह पुलिस कर्मी भी आज डॉ आशुतोष तिवारी के बिदाई समारोह में उपस्थित रहे।

बताते चले कि चौक थाने पर विगत जून 2019 में चौक थाने पर तैनात डॉ आशुतोष तिवारी के कार्यकाल में उनके थाना क्षेत्र में कोई बड़ी आपराधिक घटना न होना उनकी एक बड़ी उपलब्धी रही है। वाराणसी के चौक थाने की गिनती संवेदनशील थानों में रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास ही अक्सर चेन स्नेच की घटनाएं आम थी। मगर डॉ आशुतोष तिवारी के कार्यकाल में इन घटनाओं पर ऐसा अंकुश लगा कि कोई एक पॉकेट भी किसी की नही कट पाई।

बहरहाल, डॉ आशुतोष तिवारी के स्थानांतरण के बाद नवनियुक्त थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के लिये यह एक बड़ी चुनौती है। क्षेत्र के एक तरफ बड़े आपराधिक गैंग पर नियंत्रण पाने वाले डॉ आशुतोष तिवारी के स्थानांतरण होने के उपरांत अब यह आपराधिक गैंग सर उठाने का प्रयास कर सकतें हैं। वही जिस दलालो के प्रवेश पर डॉ आशुतोष तिवारी ने अपने कार्यकाल में अंकुश लगाया वह एक बार फिर थाना परिसर में प्रवेश का प्रयास कर सकते है। देखना होगा कि इस शहर के लिये नये आये थानां प्रभारी इन सब पर कैसे नियंत्रण रखेगे।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

1 day ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

1 day ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago