Categories: UP

विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उदघाटन, झूठे मुकदमों की राजनीति से परेशान है लोनी : पवन मावी

सरताज खान

गाजियाबाद (लोनी)। कल रविवार को लोनी के सिखरानी गांव स्थित हंसराम क्रिकेट स्टेडियम में विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। इस दौरान रागिनी गायक व कवि टीकम सिंह नागर ने अपनी टीम के साथ शानदार प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी मावी के पति पवन मावी द्वारा आयोजित कराए जा रहे इस टूर्नामेंट में लोनी के विभिन्न वार्डों और ग्रामिणों क्षेत्रों की करीब 80 टीमें पहुंची और टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।

टूर्नामेंट की शुरुआत लोकगीत एवं राष्ट्रगान के साथ की गई। जिसमें पहला फ्रेंडली मैच मीडियाकर्मियों और कमेटी के बीच खेला गया, जिसमें कमेटी की टीम विजय रही। इस दौरान उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए पवन मावी ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों से वें तीन बातें कहना चाहते है, जिसमें सबसे पहले लोनी को लंदन और सिंगापुर बनाए जाने के झूठे वादों से बचने, झूठे मुकदमों और गंदी राजनीति से बचने और बी न्यूज से बचने यानी कि मीडिया का काम मीडिया को ही करने देना प्रमुख रूप से शामिल है।

पवन मावी ने कहा कि आज लोनी के हजारों लोग एक व्यक्ति विशेष के अहंकार के चलते झूठे मुकदमे झेल रहें हैं। सत्ता का दुरुपयोग कर कुछ लोग ये भूल बैठे हैं कि उन्हें यह सत्ता लोनी की देवतुल्य जनता की बदौलत ही मिली हैं, जिनको आज वें झूठे मुकदमों और अपनी गंदी राजनीति का शिकार बना रहे हैं। लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि सत्ता आती जाती रहती हैं और लोकतंत्र में जनता ही असली राजा होती हैं। अब एक बार फ़िर से गेंद जनता के पाले में आने वाली है और इस बार जनता ऐसा छक्का मारेगी कि अहंकारी और हिटलरशाही के प्रतीक लोगों की गेंद लोनी में दूर दूर तक भी दिखाई नहीं देगी।

इस दौरान पवन मावी ने आने वाले विधान सभा चुनावों में किस्मत आजमाने का भी इशारा किया और कहा कि जनता ने आशीर्वाद दिया तो वे लोनी को विकास की सही परिभाषा बताने का काम करेंगें। वहीं खिलाड़ियों में जोश भरते हुए पवन मावी ने कहा कि हम केवल इस क्षेत्रीय प्रतियोगिता तक ही सीमित नहीं रहेंगे। हमारा लक्ष्य आने वाले समय में लोनी से करीब दो दर्जन बेहतरीन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का है। जिसकी सारी व्यवस्थाएं हम खुद करेंगें। इस दौरान उपस्थित सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट किट एवं लोनी क्रिक्रेट टीम की टीशर्ट भी प्रदान की गई।

pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

1 hour ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago