तारिक खान
डेस्क। भारतीय पत्रकार और टीवी जगत एंकर सुधीर चौधरी को अब अधु धाबी में होने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट्स कार्यक्रम में वक्ताओं की लिस्ट से हटा दिया गया है। सुधीर चौधरी पहले इस कार्यक्रम में बतौर स्पीकर शामिल होने वाले थे लेकिन युएई की प्रिंसेज हेंड बिंत-ए-फैसल अल कासिम ने उनके कार्यक्रम में शामिल होने पर सवाल उठाए थे और उन्होंने सुधीर चौधरी को आतंकवादी तक कह दिया था। जिसके बाद आयोजकों द्वारा सुधीर चौधरी का नाम कार्यक्रम से हटा दिया गया है। इसकी जानकारी प्रिंसेस बिंत-ए-फैसल अल कासिम ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से दिया।
प्रिंसेज हेंड बिंत-ए-फैसल अल कासिम ने सुधीर चौधरी के कार्यक्रम में शामिल होने की बात पर ट्वीट करके कहा था कि “एक भारतीय एंकर जो सुबह-शाम मुसलमानों का अपमान करता है। उन्हें उस देश में बोलने और सम्मान करने के लिए आमंत्रित किया जाता है, जिसका वह हर वक्त अपमान करता है।” शहजादी ने इस सम्बन्ध में कई ट्वीट किये था। इसके बाद शहजादी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) अबू धाबी चैप्टर के सदस्यों द्वारा जारी किए गए एक पत्र को ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि सुधीर चौधरी को अबू धाबी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स में वक्ताओं के पैनल से बाहर कर दिया गया है।
उन्होंने ट्वीट कर सुधीर चौधरी पर फर्जी खबरें, इस्लामोफोबिया और सांप्रदायिक नफरत फलाने वाला बताया है। उन्होंने सवाल किया है कि क्या हमें एक गैर-पेशेवर पत्रकार को एक मंच पर और यहां की जनता के बीच आमंत्रित करना चाहिए? क्या इस तरह के कदम उठाकर हमें हमारी गरिमा और सम्मान को कम करना चाहिए? बताते चले कि सुधीर चौधरी के कई कार्यक्रम विवादों में घिरे रहे है। कोरोना काल के दरमियान सुधीर चौधरी द्वारा अपने कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना को फैलाने का ज़िम्मेदार बताया गया था। हालांकि इसके अदालत ने जमात और उस्क्से जुड़े सदस्यों को इन सभी आरोपों से बरी कर दिया था।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…