पलिया तहसील परिसर में लेखपालों, वकीलों और स्टाफ को फायर ब्रिगेड प्रभारी ने प्राकृतिक आपदा से बचाव की दी जानकारी
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के पलिया तहसील परिसर में मंगलवार को पलिया के फायर ब्रिगेड प्रभारी राधेश्याम पाल अपने सहयोगियों के साथ मिलकर तहसील स्टाफ, लेखपालों और वकीलों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव की जानकारी दी। वही उनसे प्रैक्टिकल भी करवाया है।
बताते चले कि प्राकृतिक में बदलाव के चलते लगातार आए दिन बाढ़ और भूकंप जैसे आपदाएं आती रहती हैं। जिससे आए दिन बड़े हादसे होते हैं और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए पलिया के फायर ब्रिगेड प्रभारी राधेश्याम पाल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
वह कभी तहसील तो कभी गांव तो कभी जिले पर पहुंचकर सभी को प्राकृतिक आपदा से बचाव व इन सब हालातों से बचने के लिए लिए अग्निशमन का प्रशिक्षण एवं डेमोंसट्रेशन करवाते हैं, जिससे आने वाले समय में वो खुद का और लोगों का बचाव कर सकें और कैसे दूसरों का रेस्क्यू कर बचाया जाए, इसको लेकर कई तरह के प्रैक्टिकल उन्होंने सभी से करवाएं है। जिसकी लोगों ने खूब सराहना की है।