Kanpur

अपनी पत्नी और मासूम बच्चो की हत्या करने के बाद शायद नींद की गोलियां खाकर गंगा में छलांग लगा दिया था डाक्टर ने

आदिल अहमद

कानपुर। कानपुर में अपनी पत्नी और अपने दो मासूम बच्चो की हत्या करने के बाद आरोपी डाक्टर सुशील कुमार ने खुद पहले नींद की गोलियां खाई और फिर गंगा में छलांग लगा दिया होगा। ये खुलासा डाकतार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निकल कर सामने आया है। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों का नजरिया है कि शायद उसने ऐसा इसलिए किया होगा कि उसकी मौत आसानी से हो सके। नींद की गोलियां बरामद होने की वजह से पुलिस को भी यह आशंका है। जैकेट की जेब में तीन पत्ते नींद की गोलियां (क्लोज 0.5) मिलीं। साथ ही मोबाइल, डेबिट कार्ड, कार की चाबी के अलावा गीतांजलि सॉल्यूशन का एक विजिटिंग कार्ड मिला है। पुलिस ने सभी दस्तावेज और मोबाइल सील कर दिया है। जिसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।

गौरतलब हो कि पत्नी और बच्चों की लाशों के पास पुलिस को चाय के खाली कप मिली थी, साथ ही किचन में मूसल में पाउडर मिला था। फॉरेंसिक जांच में पुष्टि हुई थी कि चाय में पाउडर को मिलाकर तीनों को पिलाया गया था। ताकि वह बेहोश हो जाएं। सुशील के जैकेट से बरामद गोलियां देख पुलिस को आशंका है कि इन्हीं गोलियों को पीसकर सुशील ने पत्नी व बच्चों को दी होगी। बरामद पत्तों में कई गोलियां गायब हैं। आशंका है कि गंगा में कूदने से पहले उसने ये गोलियां खाईं होंगी।

हत्यारोपी डाक्टर के मोबाइल की जब पुलिस ने लोकेशन निकलवाया तो उसकी आखरी लोकेशन सरसैया घाट थी। जिसके बाद पुलिस ने गंगा में सर्च अभियान चलाया था। जल पुलिस व गोताखोरों की टीम रविवार को भी शव की तलाश कर रही थी। दोपहर करीब 12 बजे सिद्धनाथ घाट के पास बीच गंगा में जल पुलिस के सिपाही मोती व गोताखोर अर्जुन निषाद व दीपक गुप्ता को शव दिखा। शव बाहर निकाला गया। शव के जैकेट व पैंट की जेब की तलाशी लेने पर सभी दस्तावेज मिले।

हालांकि छलांग लगाते हुए फुटेज नहीं मिला, वहीं लोकेशन सरसैया की मिली। इससे थोड़ा मामला उलझ गया था। हालांकि शव मिलने के बाद साफ हो गया कि डॉक्टर का मकसद परिवार को खत्म करने के बाद आत्महत्या करने का था। वही किया भी। शव दस दिन पुराना है। पूरी तरह से सड़ चुका है। इसी कारण गोताखोर उसको उठाकर स्टीमर में डाल नहीं सके। एक कपड़े को उसमें बांधकर किसी तरह से नदी के किनारे पर लाए। डीसीपी पश्चिम का कहना है कि परिजनों ने शव की पहचान कर ली है। लेकिन, किसी तरह की कोई गुंजाइश न रहे और भविष्य में कोई सवाल न बाकी हो इसलिए डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा। इससे पूरी तरह से मुहर लग जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

5 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

5 hours ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

9 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

9 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

10 hours ago