Special

अपर पुलिस कमिश्नर आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे: कड़क वर्दी में नर्मदिल वो इंसान जिसने रेलवे स्टेशन पर ठण्ड से कांपती दो महिला बुजुर्गो को देख ट्रेन से उतर कर दे दिया अपना खुद का कम्बल

तारिक़ आज़मी

कड़क वर्दी, कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए सख्त लहजा, प्रशंसा योग्य काम करने पर अपने अधिनस्थो की सराहना करना, और कुछ गलत करने पर सख्त रुख अख्तियार करना। ये सभी वाराणसी के अपर पुलिस कमिश्नर आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे की पहचान में शुमार है। कभी भी किसी भी वक्त रियलिटी चेक करने मौके पर पहुच जाना उनकी कार्यशैली का एक हिस्सा है। अमूमन लोग उनको एक सख्त अधिकारी समझते है।

मगर बहुत कम लोगो को ये बात मालूम है कि इस सख्त वर्दी में भी एक नर्मदिल इंसान रहता है। ऐसा नर्मदिल इंसान जो किसी की मज़बूरी को समझता है। उसकी बेबसी का अहसास करता है। समाज के गरीबो को देख कर उसका मन भी भारी हो जाता है। खुद के हिस्से की रोटी और पानी भी लोगो को दे देने का जज्बा रखने वाले आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको देख कर हर एक यूज़र सिर्फ एक ही लफ्ज़ कहता है कि “वाह, इंसानियत के इस जज़्बे को सलाम।”

हुआ कुछ इस तरह कि सफ़र पर ट्रेन से निकले आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे की ट्रेन प्रयागराज स्टेशन पहुचती है। वातानुकूलित डिब्बे में सफ़र कर रहे इस आईपीएस अधिकारी की आदत में शुमार है कि वह ट्रेन का कम्बल नही इस्तेमाल करते है, बल्कि खुद का साथ में लाया हुआ कम्बल ही प्रयोग करते है। ट्रेन जब प्रयागराज स्टेशन पहुची तो सुभाष चन्द्र दुबे की नज़र प्लेटफार्म पर बैठे दो गरीब महिलाओं पर पड़ी जो ठण्ड से काँप रहे थे। शायद उनके पास ओढने के लिए कुछ नही था।

उनकी बेबसी आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे को देखी नही गई। अपने साथ दो कम्बल खुद के इस्तेमाल हेतु लेकर चलने वाले सुभाष चन्द्र दुबे ने दोनों कम्बल अपने हाथो में लिया और लेकर ट्रेन से उतर कर प्लेटफार्म पर आये। प्लेटफार्म पर बिना कैमरों की चकाचौंध के उन्होंने अपने खुद के दोनों कम्बल उन दो लोगो को दे दिया। यही नही खुद का खाने के लिए मंगवाया हुवा खाने का पैकेट और पानी की बोतल भी उनको दे दिया। इसके बाद वापस ख़ामोशी से आकर अपनी सीट पर बैठ गए। जब वह कम्बल दे रहे थे, उस वक्त प्लेटफार्म पर खड़े किसी युवक ने आहिश्ता से उनकी तस्वीर निकाल लिया। अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कमा रही है।

बेशक, हम पहले खुद को देखते है, उसके बाद दुसरे को देखते है। मगर इस आईपीएस ने खुद को न देख कर पहले उन गरीबो को देखा और उनको अपना कम्बल और खाने का पैकेट दे डाला।  आप समझ सकते है कि पुरे सफ़र में उन्होंने अपने लिए तकलीफे ही उठाई होंगी। इस सर्द रातो में वह बिना कम्बल के अपने सफ़र पर निकल पड़े, मगर दो लोगो को उनके हिस्से की गर्माहट दे दिया। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरो की तारीफों का पुल बंध रहा है। काफी लोग पहचान भी नही रहे थे कि आखिर ये कौन है? इसी दरमियान एक यूज़र ने उन तस्वीरो को पहचाना। आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे के इस कार्य को देख कर आप कह सकते है कि कड़क वर्दी में नर्मदिल इंसान है सुभाष चन्द्र दुबे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago