Crime

कुदरत का इन्साफ : बाप का क़त्ल कर भाग रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत

राकेश भटनागर

रामपुर। रामपुर में सड़क दुर्घटना की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसको जानकार हर कोई बरबस कह उठ रहा है कि ये कुदरत का इन्साफ है। बेशक एक हत्या के बाद दूसरी सड़क दुर्घटना में हुई मौत किसी परिवार के लिए एक कहर के तरीके से है। मगर सड़क दुर्घटना में मृत युवक खुद के बाप की हत्या करके भाग रहा था, ये जानकार लोगो के मुह से “कुदरत का इन्साफ” जैसा लफ्ज़ निकल पड़ा।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार, शाहबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव भगवंतपुर का मझरा में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक अपने पिता की हत्या करके फरार हो रहा था। इसी दरमियान ये सड़क हादसा हुआ। पुलिस ने सूचना पाकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया। दोनों के प्रकरण में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि गांव भगवंतपुर का मझरा जिसके तालकाबाद भी कहा जाता है के निवासी बुद्धसेन कोतवाली में होमगार्ड के पद तैनात थे। पुलिस के अनुसार रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि के बीच बुद्धसेन (55) के छोटे बेटे नेकपाल ने आपसी बंटवारे को लेकर घर में सो रहे पिता के सर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई हत्या। हत्या की सूचना बड़े बेटे ओमप्रकाश ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी करने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि छोटे बेटे नेकपाल ने पिता की हत्या की है।

अभी पुलिस इस हत्या की जाँच शुरू ही कर पाई थी और मौका-ए-वारदात पर ही थी, उसी दरमियान पुलिस को एक सड़क हादसे में एक युवक के मौत की सूचना मिली। सुचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुची तो देखा कि पिता की हत्या का आरोपी छोटा बेटा नेकपाल (25) इस सड़क हादसे में मर चूका है। पुलिस ने उसके शव को लेकर भी पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दोनों प्रकरणों में हत्या और दुर्घटना से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई चल रही है। मौके का मुआयना करने के लिए एडिशनल एसपी संसार सिंह भी आज सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे।

इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। पुलिस दोनों ही घटना की जाँच कर रही है। मामले में दोनों लाशो को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। फारेंसिक टीम ने भी दोनों घटनाओं के घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्रित किये है। उधर परिवार में एक नही बल्कि दो दो मौतों के कारण कोहराम की स्थिति मची है।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

1 day ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

1 day ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago