Crime

खबर का असर: आखिर चढ़ ही गया वांछित समीर खान पुलिस के हत्थे, मुस्तैद वाराणसी पुलिस कमिश्नर की मंडुआडीह टीम ने भारी मात्र में गांजा और चोरी की बाइक संग धर दबोचा

तारिक़ आज़मी/ मो0 सलीम

वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए0 सतीश गणेश की मंडुआडीह पुलिस को शुक्रवार शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब वांछित अपराधी समीर खान को चोरी की बाइक और अवैध गाने के सहित गिरफ्तार किया गया। बताते चले कि सिगरा थाने में दर्ज टप्पेबाजी/चोरी की एक घटना में समीर खान वांछित था और उसको सिगरा पुलिस तलाश रही थी। इसी बीच मंगलवार को हमने समीर खान के शहर में खुल्लम खुल्ला घुमने की खबर प्रकाशित किया था। मंडुआडीह पुलिस ने समीर खान के पास से चोरी की एक बाइक और 2 किलो 600 ग्राम नाजायज़ गांजा बरामद किया है।

गौरतलब हो कि 18 नवम्बर को तत्कालीन थाना प्रभारी अनूप शुक्ला के नेतृत्व में क्राइम प्रभारी एसआई प्रकाश सिंह और रोडवेज चौकी इंचार्ज अन्नत कुमार की टीम ने तीन तप्पेबाजो को गिरफ्तार कर 2 लाख 70 हज़ार की टप्पेबाजी/चोरी की घटना का खुलासा किया था। इस मामले में पुलिस को इस टप्पेबाजी गैंग के सरगना समीर खान की तलाश थी। समीर खान दिखावे के लिए भोजपुरी सोंग्स का रीमिक्स बनाता था और खुद को भोजपुरी फिल्मो का हीरो बताता था। इस दरमियान समीर खान को हमने मंगलवार शाम को देखा कि वह शहर में मस्त होकर घूम रहा है।

समीर खान के सम्बन्ध में हमारे द्वारा समाचार का प्रकाशन किया गया और उसके अपराधो की फेहरिश्त के सम्बन्ध में इस खबर में बताया गया। इस खबर के प्रकाशित होने से समीर खान और उसकी टीम में हडकंप मच गया। जबकि वाराणसी पुलिस कमिश्नर की टीम ने अपनी मुस्तैदी दिखाई। खबर का प्रकाशन होते ही वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने समीर खान की गतिविधियों पर नज़र बनाना शुरू किया। इसके गिरफ़्तारी के लिए कैंट एसीपी ने स्वयम अपने नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजीव सिंह, लहरतारा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल ब्रिजेश सिंह, का0 रामप्रवेश यादव की एक टीम बना कर समीर खान के गिरफ़्तारी का प्रयास शुरू कर दिया। दूसरी तरफ खबर प्रकाशन होने के दो दिनों तक तो समीर खान वापस छिप गया।

मगर कहा गया है कि “हवाए बाज़ कहा आती है शरारत से, सरो पर हाथ न रखो तो पगड़िया उड जाए।” कुछ ऐसा ही समीर खान के साथ हुआ था। दो दिनों बाद इसको लगा कि पुलिस अब उसको नही तलाशेगी। वही मंडुआडीह पुलिस टीम समीर खान के क्षेत्र में दिखाई देने का इंतज़ार कर रही थी। समीर खान शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे मंडुआडीह वाशिंग लाइन से होते हुवे जा रहा था। तभी उसको पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त समीर खान ने अपना असली नाम अहमद अली निवासी बुनकर कालोनी, कडसरा का रहने वाला बताया। पुलिस को समीर के पास से 2 किलो 600 ग्राम गांजा सहित चोरी की एक बाइक बरामद हुई।

समीर खान ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुवे बताया कि हम लोग शहर में आये हुवे लोगो से ऑटो में सवारी बैठने के बहाने उनके साथ टप्पेबाजी/चोरी की घटना को अंजाम देते है। साथ ही अवैध गांजे का भी कारोबार करते है। समीर खान इसके पहले चेतगंज से भी एक मामले में जेल जा चूका है। पुलिस इसके अन्य जनपदों में भी अपराधिक इतिहास पता कर रही है। साथ ही पुलिस वाराणसी के अन्य थानों में भी इसके द्वारा कारित अपराधो की जानकारी निकाल रही है।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

9 mins ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

12 mins ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

14 mins ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

16 mins ago