Crime

जाने कौन है वह टप्पेबाज़ महिला जिसकी चालबाजी से परेशान है दालमंडी के कारोबारी, देखे टप्पेबाज़ी का वीडियो

तारिक़ आज़मी

वाराणसी। वाराणसी के कारोबारी हब बने दालमंडी के दुकानदार इस समय एक टप्पेबाज़ महिला की हरकत से परेशान है। रोज़ कोई न कोई दुकानदार इसकी टप्पेबाज़ी की शिकार इस तरीके से हो जाता है कि उसको पता नही नही चलता है कि वह एक धोखाधडी का शिकार ही गया है। दुकानदार शायद अपनी गलती ही समझ कर मामले को रफा दफा कर देता है। यदि किसी दुकानदार ने कभी कुछ कहा तो फिर महिला बवाल काटने की स्थिति में पहुच जाती है।

मामला कुछ इस तरीके से है कि विगत कुछ दिनों से एक महिला दूकान पर खरीदारी करने के लिए आती है। दुकानदार उसके द्वारा दिले गए 2 हज़ार की नोट से पैसे काट कर वापस करता है तो पैसे उस महिला के हाथ में 500 कम पहुच पाते है। दुकानदार जो पैसे गिन कर देता है वह अपनी गलती समझ कर महिला को 500 और भी वापस कर देता है। महिला को अगर किसी दुकानदार ने पैसे पुरे देने की जिद्द किया तो महिला हंगामा करने पर उतारू हो जाती है। कई दुकानदार इसके इस बवाल के शिकार हो चुके है, महिला का खेल आज आखिर पकड में आया तो सच सामने आया। अब सोशल मीडिया पर उस महिला का वीडियो वायरल हो रहा है।

घटना कुछ इस प्रकार हुई कि एक महिला आज दोपहर में एक खिलौने वाले दुकानदार के दूकान पर पहुची थी। महिला ने उस दुकानदार “हाजी शेरू” से 300 रुपये का सामान खरीदा और दुकानदार को 2 हज़ार की नोट दिया। दुकानदार ने उस महिला को 300 रुपया काट कर 1700 रुपया वापस कर दिया। महिला ने पैसे गिने और कहा कि और पैसे दो। दुकानदार भी परेशान था कि उसने पुरे 1700 रुपया दिया पैसे कम कैसे है। दुकानदार ने भी पैसे गिने और वह सिर्फ 1200 ही थे। इत्तेफाक की बात है कि दुकानदार के गल्ले में उस वक्त तीन ही 500 की नोट थी जो उसने उस महिला को वापस किया था। दुकानदार की लाख दलीलों ने भी महिला को मुतमईन नही किया और महिला हंगामा करने पर आमादा हो गई थी।

आखिर दुकानदार को झुकना पड़ा और उस महिला को 500 रुपया और दिया। काफी देर दुकानदार भी परेशान था कि उसके गल्ले में तीन नोट थे। फिर एक नोट और गई कहा। आखिर दुकानदार ने अपना सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। फुटेज में दिखा कि महिला ने हाथो के शाल को आड़ बना कर एक 500 की नोट अपने साडी के नेफे में धीरे से खोंस लिया। और भी हाथो में बचे पैसे दुकानदार के सामने गिना और फिर दुकानदार से 500 रुपया कम होने को लेकर बहस शुरू कर दिया। आखिर दुकानदार को 500 की नोट देनी ही पड़ी।

ये मामला सामने आने के बाद दुकानदारों के बीच ये सीसीटीवी फुटेज आपस में वायरल होने लगा। फुटेज को देख कर अन्य दुकानदार भी उस महिला को पहचान रहे है। कई अन्य दुकानदार भी इस महिला के टप्पेबाज़ी का शिकार हो चुके है। महिला कई अन्य दुकानदारों को अपनी इस हरकत का शिकार बना चुकी है। इसको इत्तेफाक ही कहेगे कि इसके पूर्व इसी दुकानदार हाजी शेरू से ये महिला इस प्रकार की टप्पेबाज़ी कर चुकी है। उस समय दूकान पर लगा सीसीटीवी कैमरा काम नही कर रहा था। इस बार जब वह दुबारा इस टप्पेबाज़ी का शिकार हुवे तो कैमरा काम कर रहा था और फुटेज वायरल हो गई। फुटेज हमारे पास भी सुरक्षित है। मगर महिलाओं के सम्मान के कारण हम उसको प्रकाशित नही कर रहे है। इस फुटेज से काटे गए स्क्रीन शॉट में भी हमने महिला का चेहरा उसकी पहचान को छिपाने के लिए ब्रल कर दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

दक्षिण कोरिया विमान हादसा: 177 मौतों के बीच सांस ले रही थी दो ज़िन्दगी

तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…

1 hour ago

राजस्थान में भाजपा सरकार ने कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा बढ़ाये गए 9 जिलो को किया समाप्त

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…

2 hours ago

एक करोड़ से अधिक गबन के आरोपी पूर्व नायब तहसीलदार कादीपुर (सुल्तानपुर) को ईओडब्लू की वाराणसी इकाई ने किया गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी इकाई ईओडब्लू ने कल शनिवार को पूर्व नायब तहसीलदार जो सुल्तानपुर…

3 hours ago