फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी 07 दिसंबर 2021 राज्य निर्वाचन आयोग उप्र की अधिसूचना के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)/ जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह ने जनपद में ग्राम पंचायतों के प्रधान तथा सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित ना हो, पर उप निर्वाचन की समय सारणी जारी की है।
मतदान 20 दिसंबर को प्रातः आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा एवं मतगणना 21 दिसंबर को प्रातः आठ से कार्य समाप्ति तक होगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यों के रिक्त स्थानों/पदों पर निर्वाचन हेतु प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए निर्वाचन अधिकारी पंचायत द्वारा 08 दिसंबर 2021 को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जाएगी। इस निर्वाचन कार्यक्रम का समाचार पत्रों के जरिए व्यापक प्रचार कराया जाएगा और संबंधित गांवों में मुनादी द्वारा सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी जाएगी।
सार्वजनिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, तहसील कार्यालय व जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाएगा। उप निर्वाचन उप्र पंचायती राज (सदस्यों, प्रधानों एवं उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली 1994 के अनुसार संपन्न होगा। निर्वाचन अधिकारी की सूचना निर्धारित किए जाने के दिनांक अथवा दिनांक 08 दिसंबर 2021 से नामांकन पत्रों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उप निर्वाचन में प्रधान ग्राम पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी समीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने, चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य संबंधी विकासखंड मुख्यालय पर होगा।
परिणाम की घोषणा भी संबंधित ब्लॉक मुख्यालय पर की जाएगी। उपर्युक्त समय सारणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। संदर्भित निर्वाचन कोविड-19 व अन्य किसी महामारी के संबंध में राज्य आपदा प्रबंध, राष्ट्रीय आपदा प्रबंध, राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन करते हुए संपन्न कराए जाएंगे।
इन ग्राम में होगा प्रधानी का उपचुनाव
ब्लॉक रमिया बेहड़ की ग्राम पंचायत खरवहिया नंबर दो, ब्लॉक मोहम्मदी की ग्राम पंचायत जैती, ब्लाक बेहजम की ग्राम पंचायत टेडवा। वही 180 सदस्य ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर उपचुनाव होना है।
ब्लॉकवार 180 रिक्त सदस्य ग्राम पर होगा उपचुनाव
ईसानगर 08, कुंभी 06, धौराहरा 04, नकहा 09, निघासन 08, पलिया 07, पसगवां 14, फूलबेहड़ 16, बेहजम 17, बांकेगंज 16, बिजुआ 03, मितौली 30, मोहम्मदी 15, रमियाबेहड़ 14, लखीमपुर 13।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…