Crime

देखे वीडियो: शादी समारोह में दुल्हन के साथ दुल्हे राजा ने भौकाल जमाने के लिए किया हर्ष फायरिंग, शादी की वो रात, अब नज़र आ रही होगी हवालात

शाहीन बनारसी

डेस्क। लोग अकसर कहते है कि शादी की एक रात के इज्ज़त के लिए, ज़मीन हिल जाती है मुद्दत के लिए। मगर यहाँ मामला तो थोडा उल्टा ही है। शादी की उस रात फर्जी भौकाल के लिए, एक तरफ वो रात, और अब नज़र आ रही होगी दूल्हा दुल्हन को हवालात। मामला गाज़ियाबाद का बताया जा रहा है जहा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दुल्हे राजा अपनी दुल्हनियां के साथ पिस्टल से फायरिंग कर रहे है। थोडा भौकाल जमाने के लिए दुल्हे राजा ने फायरिंग किया। अब उस रात की याद से ही दुल्हे राजा को हवालात याद आ रही होगी। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस तफ्तीश में जुट गई है कि कौन है दुल्हे राजा।

शादी समारोह में लगातार हर्ष फायरिंग के वीडियो सामने आते रहते हैं। सुप्रीम कोर्ट के सख्त रवैया के बावजूद भी हर्ष फायरिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। लोग हर्ष फायरिंग कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां भौकाल दिखाना दूल्हा दुल्हन को भारी पड़ गया। दरअसल दूल्हा दुल्हन स्टेज पर पोज देने के लिए खड़े होकर पिस्टल से फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस ने बैंक्वेट हॉल की खोजबीन शुरू कर दी है। जिसके बाद कार्रवाई करेगी।

यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है। 10 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं। दूल्हे के हाथ में पिस्टल है। वह पिस्टल को आसमान की तरफ करके एक के बाद एक चार राउंड फायरिंग करता है। इस दौरान बेहद खुश हो रही दुल्हन भी अपना हाथ लगाते हुए दूल्हे का साथ देती है। फायरिंग के बाद दूल्हा पिस्टल स्टेज पर मौजूद किसी शख्स को थमा देता है। हर्ष फायरिंग के दौरान स्टेज के सामने मौजूद लोग शोर मचाते हुए तालियां बजाते नजर आए। फायरिंग के दरमियान दुल्हे राजा के भौकाल में साथ देती खुश होती दुल्हन और दुल्हे को अब सपनो में भी हवालात दिखाई दे रही होगी।

इस सम्बन्ध में सीओ प्रथम स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा है कि वीडियो के जरिए जगह का पता लगाया जा रहा है। हॉल में हुई शादियों का रिकॉर्ड लेने के बाद दूल्हे की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर असलहा लाइसेंसी हुआ तो लाइसेंस निरस्त कराकर असलहा धारक पर भी कार्रवाई की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

3 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

3 hours ago

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

6 hours ago