फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में बकाया भुगतान को लेकर करीब 18 दिन तक चीनी मिल परिसर में चले किसान आंदोलन के बाद बनी सहमति के तहत मिल प्रशासन ने किसानों के खाते में 25 करोड़ रुपये की एडवाइज भेज दी गई है। सहमति पत्र के अनुसार, मिल प्रशासन को 31 दिसंबर तक किसानों को 85 करोड़ का भुगतान करना है। मिल प्रशासन से हुई वार्ता के अनुसार 31 दिसंबर तक मिल व किसानों के बीच हुई सहमति के अनुसार 60 करोड़ रुपए भेजे जाने को लेकर प्रयास जारी हैं।
किसान और मिल अधिकारियों के बीच हुई सहमति के तहत मिल अधिकारियों ने दो बार में किसानों के खातों में 25 करोड़ रुपए की एडवाइज भेज दी गई है। 31 दिसंबर तक मिल प्रशासन को किसानों के बकाया भुगतान में 85 करोड़ रुपए देना है। जिसमें 25 करोड़ रुपए मिल प्रशासन द्वारा दिए जा चुके हैं। बकाया 60 करोड़ रुपए 31 दिसंबर तक किसानों के खातों में भेजे जाने के प्रयास जारी होने की बात बताई। जानकारी देते हुए चीनी मिल के यूनिट हेड प्रदीप कुमार सालार ने बताया कि 25 करोड़ रुपए की एडवाइज किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। 31 दिसंबर तक 60 करोड़ रुपए किसानों को भेजे जाने को लेकर प्रयास जारी हैं।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…