ए0 जावेद
वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के चेतगंज पुलिस को नक़लखोरी की शिकायत पर उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब नकली पेंट बनाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से नकली पेंट और ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर बरामद किये। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त अनिल चक्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है। वही दूसरा अभियुक्त गौतम चक्रपाल फरार है। पुलिस फरार अभियुक्त के गिरफ़्तारी का प्रयास कर रही है।
पुलिस टीम ने सेनपुरा स्थित दूकान में छापेमारी किया तो पुलिस को मौके से कब्जे से 20-20 लीटर पेंट की दो बाल्टियां, 29 खाली बाल्टी, कूटरचित स्टीकर सहित अन्य सामग्री बरामद हुई। छापेमारी में पुलिस ने अनिल चक्रपाल को गिरफ्तार कर लिया, मगर इसी दौरान मौके से एक आरोपी गौतम चक्रपाल भाग निकला। चेतगंज थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम ने दुकान पर छापा मारा तो अंदर से नकली पेंट की 20-20 लीटर की दो बाल्टी, 29 खाली बाल्टी, ढक्कन, हैंडल सहित अन्य उपकरण के अलावा कूटरचित कंपनी का स्टीकर भी बरामद किया गया।
पुलिस ने मामले में अनिल चक्रपाल पर विधिक कार्यवही कर अदालत में पेश किया जहा से आरोपी अनिल चक्रवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही दूसरी तरफ पुलिस इस प्रकरण में फरार गौतम चक्रवाल की गिरफ़्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। इस्पेक्टर परमहंस गुप्ता ने बताया कि जल्द ही दुसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…