Crime

ब्रांडेड कम्पनियों का नकली पेंट बना कर बेचने वाला चढ़ा चेतगंज पुलिस के हत्थे। बरामद हुआ नकली पेंट और ब्रांडेड कंपनी के स्टीकर

ए0 जावेद

वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के चेतगंज पुलिस को नक़लखोरी की शिकायत पर उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब नकली पेंट बनाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से नकली पेंट और ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर बरामद किये। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त अनिल चक्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है। वही दूसरा अभियुक्त गौतम चक्रपाल फरार है। पुलिस फरार अभियुक्त के गिरफ़्तारी का प्रयास कर रही है।

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में पत्रकारों से बात करते हुवे चेतगंज थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता ने बताया कि चेतगंज के सेनपुरा में एक मकान से ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली पेंट बेचे जाने की शिकायत कंपनी के प्रतिनिधि चंद्रकांत ने लिखित दिया था। मामले की जानकारी होते ही डीसीपी वरुणा विक्रांतवीर ने मामले में अपराध दर्ज कर खुलासे के लिए चेतगंज थाना प्रभारी को निर्देशित किया। थाना चेतगंज में पुलिस ने मामला दर्ज किया। वही थाना प्रभारी परम हंस गुप्ता के निर्देशन में एसआई सूरज कान्त, रामसागर और आदित्य सिंह सहित का0 गौरव तथा दीपक कुमार की एक टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने सेनपुरा स्थित दूकान में छापेमारी किया तो पुलिस को मौके से कब्जे से 20-20 लीटर पेंट की दो बाल्टियां, 29 खाली बाल्टी, कूटरचित स्टीकर सहित अन्य सामग्री बरामद हुई। छापेमारी में पुलिस ने अनिल चक्रपाल को गिरफ्तार कर लिया, मगर इसी दौरान मौके से एक आरोपी गौतम चक्रपाल भाग निकला। चेतगंज थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम ने दुकान पर छापा मारा तो अंदर से नकली पेंट की 20-20 लीटर की दो बाल्टी, 29 खाली बाल्टी, ढक्कन, हैंडल सहित अन्य उपकरण के अलावा कूटरचित कंपनी का स्टीकर भी बरामद किया गया।

पुलिस ने मामले में अनिल चक्रपाल पर विधिक कार्यवही कर अदालत में पेश किया जहा से आरोपी अनिल चक्रवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही दूसरी तरफ पुलिस इस प्रकरण में फरार गौतम चक्रवाल की गिरफ़्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। इस्पेक्टर परमहंस गुप्ता ने बताया कि जल्द ही दुसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

 

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

1 day ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

1 day ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago