उमेश गुप्ता
बिल्थरा रोड(बलिया)। ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन बेल्थरारोड के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर मंगलवार को कहा कि अधिवक्ता बार व बेंच का सामन्जस्य बनाकर फरियादियों को न्याय दिलाने में अपनी भूमिका अदा करें। सुझाव देते हुए कहा कि अधिवक्ता अपने दायित्वों को निर्वाह करें और हड़तालों पर विराम लगाते हुए बार-बेंच के माध्यम से न्याय दिलाने का काम करें।
तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन बिल्थरारोड के नव निर्वाचित अध्यक्ष सरफराज अहमद ने कहा कि जिस मकसद से मुझे आपने चूना है मैं अक्षरशः अपना कार्य पूरा करुगा। अधिवक्ता की रक्षा के लिए हमारी टीम भरपूर प्रयास करेगी। बार-बेंच का सामन्जस्य अच्छा रहे, इसके लिए निरन्तर प्रयास रहेगा। तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय ने बार व बेंच के सामन्जस्य के बने रहने पर जोर दिया। जनता को न्याय दिलाना हमारा व आपका एक ही लक्ष्य है तो टकराव की बात ही नही हो सकता। उन्होनें सभी पदाधिकारियों को बधाई दिया।
एल्डर्स कमेटी के प्रभारी चेयरमैन ज्ञानचन्द प्रजापति ने अध्यक्ष सरफराज अहमद, उपाध्यक्ष अनिल पाठक, मंत्री महेन्द्र यादव को जहां पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया, वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष सरफराज अहमद ने मनोनित कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम शमीम खां, कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय दिनेश कुमार त्रिपाठी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष तृतीय देवानन्द चैहान, कनिष्ठ उपाध्यक्ष चतुर्थ अमरनाथ सिंह, संयुक्त मंत्री प्रशासन मो0 अजहर अली, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय अनिल यादव, संयुक्त मंत्री प्रकाशन च्रन्द्रमणि, व कोषाध्यक्ष संजय पासवान व वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी में अनवर सादात व दिलीप जायसवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
लोकगीत गायक पप्पू पाण्डेय, साहब लाल यादव व शायर अरशद हिन्दुस्तानी ने मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया। इस मौके पर सेवा निवृत अपर जिला जज लाल बहादुर, पूर्व अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री सत्यप्रकाश उपाध्याय, देवेन्द्र कुमार गुप्त, संजीत कुमार गुप्त, विशाल सिंह, पिंकी सिंह, सविता पटेल, मोहन गुप्ता, हरिश्चन्द्र पाण्डेय, सर्वजीत सिंह, सुनील श्रीवास्तव, वकार अहमद, हरेन्द्र राजभर आदि लोग मोजूद रहे। अध्यक्षता ज्ञानचन्द्र प्रजापति व संचालन राशिद कमाल पाशा ने किया।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…