Crime

महाराष्ट्र : पालघर पुलिस ने 21 हज़ार किलो गौमांस सहित राजेंद्र और रंजित को धर दबोचा

आदिल अहमद

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पालघर इलाके स्थित कासा क्षेत्र में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 21 हज़ार किलो गोमांस बरामद किया है। पकडे गए गोमांस की कीमत 20 लाकह से अधिक बताई जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपी राजेंद्र और रंजीत कुमार तमिलनाडु के रहने वाले है जो एक कंटेनर में गोमांस लेकर ठाणे जा रहे थे।

वरिष्ठ निरीक्षक अजय वसावे ने इस सम्बन्ध में बताया है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर, जिला ग्रामीण पुलिस ने पालघर में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर घोल गांव से एक कंटेनर ट्रक को रोका और उसका निरिक्षण किया। निरीक्षण में मिला कि तमिलनाडु से गोमांस राज्य में ले जाया जा रहा था। अधिकारी ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों ने खेप के बारे में फर्जी बयान दिया था, और भागने की कोशिश की थी, लेकिन वे पकड़े गए।

उन्होंने कहा कि वाहन से 20 लाख रुपये मूल्य का कुल 21,018 किलो गोमांस जब्त किया गया, उन्होंने कहा कि अवैध खेप तलोजा में पहुंचाई जानी थी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी कोलिनचिनाथ राजेंद्र वनियार (37) और रंजीत कुमार गणेशन (36) के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है। दोनों तमिलनाडु के अरियालुर के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कंटेनर ट्रक के मालिक और अपराध से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी, महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago