Categories: UP

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता विचार रैली का किया गया आयोजन

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में कल शुक्रवार को मतदाता जागरूकता विचार गोष्ठी एवं रैली का आयोजन देवेंद्र पीजी कॉलेज बिल्थरा रोड बलिया के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 हरे राम सिंह ने किया।

गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शिवाकांत मिश्र ने अपने संबोधन में बताया कि बलिया के मतदाता सूची में 4% नौजवानों की भागीदारी बढ़नी चाहिए किंतु यह खेद का विषय है कि मात्र 1% से भी कम नए मतदाता सूची में बढ़ पाए ऐसी स्थिति में जागरूकता  अभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। आज आवश्यकता इस बात की है कि अधिक से अधिक नए मतदाता जुड़े आस-पड़ोस के लोगों को जागरूक करें और मतदान के दिन घर से बाहर निकल कर मतदान करें जिससे एक मजबूत सरकार का गठन हो सके।

गोष्ठी के समापन सत्र के बाद सभी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर से एक विशाल रैली निकाली। रैली को प्राचार्य डॉ0 हरे राम सिंह और डॉ0 शिवाकांत मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। यह रैली ग्राम कुशहा भाड एवं बभनियाव होते हुए कालेज परिसर में समाप्त हुई। रैली में डॉ0 मुकेश कुमार झा डॉ0 पुरुषोत्तम पाण्डेय डॉ0 संतोष कुमार सिंह, राम प्रताप चौरसिया, अमित कुमार भारती ने प्रतिभाग किया। यह संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 उमेश कुमार सिंह के दिशा निर्देश मे संपन्न हुआ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago