Special

वसीम की हयात में शरीक हुई यास्मीन, मुबारक हो की सदा से गूंज उठा “कुशवाहा लान”

तस्लीम अहमद

वारणसी। वाराणसी के मशहूर कारोबारी शमीम कुरैशी के पुत्र वसीम की हयात में यास्मीन शामिल हो गई है। कल बृहस्पतिवार रात कज्जाकपूरा स्थित “कुशवाहा लान” में आयोजित एक शादी समारोह में वसीम का अक्द यास्मीन के साथ मस्जिद दो नीम कंगुरा के शाही इमाम हाफिज नसीम ने करवाया।

वाराणसी के मशहूर कारोबारी शमीम कुरैशी के बड़े बेटे वसीम अहमद की कल बारात उनके आवास से बड़े ही शान-ओ-शौकत के साथ निकली। बारात में शहर के मानिंद शहरियों के साथ समाज सेवक और पत्रकारों ने शिरकत किया। बारात शमीम मियाँ के आवास से उठकर कुशवाहा लान पहुची। जहा कन्या पक्ष के लोगो ने वर पक्ष के लोगो का इस्तकबाल किया। इस इस्तकबाल के बाद अरकान-ए-निकाह शुरू हुआ।

निकाह दो नीम कंगुरा के शाही इमाम हाफ़िज़ नसीम द्वारा किया गया। क़ाज़ी हाफ़िज़ नसीम के सवाल पर जैसे जी वसीम ने “कबूल है” कहा पूरा लान मुबारक हो कि सदा से गूंज उठा। शादी कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगो ने वसीम को शादी की मुबारकबाद दिया। निकाह के बाद दावत-ए-ताम हुई और सभी बारातियों ने खाना खाया। देर रात यास्मीन रुखसत होकर अपने शौहर वसीम के घर पहुची और घर वालो ने घर में आने वाली बरकत का इस्तकबाल किया।

pnn24.in

Recent Posts

आर्सेलर मित्तल की हजीरा स्थित फैक्ट्री में लगी आग, 4 की मौत

यश कुमार सूरत: गुजरात में सूरत के पास हज़ीरा स्थित एक इस्पात संयंत्र में आग…

2 hours ago

मणिपुर की सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर हिंसा हेतु मांगी माफ़ी

ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर…

23 hours ago