Health

विश्व एड्स दिवस पर हुआ शिविर का आयोजन, की गई काउंसिलिंग, एचआईवी की जांच व प्रचार-प्रसार के लिए बनी हेल्प डेस्क

आदिल अहमद

कासगंज।  ततारपुर के कांशी राम नगर कॉलोनी में विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को  जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सीएल यादव की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एचआईवी कॉउंसलर हरी सिंह यादव ने द् एच आई वी के लक्षण व बचाव के उपाय बताते हुए 55 लोगों की काउंसलिंग की। जागरूकता शिविर का आयोजन ततारपुर की कांशीराम कॉलोनी में गोविन्द सेवा समिति के सहयोग से किया गया। इसमें एचआईवी/एड्स और कोविड-19 के लिए जनजागरूकता स्टॉल लगाए गए और कोरोना व एड्स से बचाव के बारे मे समझाया गया।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि एचआईवी/एड्स और कोविड-19 से बचाव और जागरुकता के लिए आयोजित शिविर के दौरान चलचित्र, पोस्टर, बैनर और फ्लेक्स के माध्यम से लोगों को इन बीमारियों के बारे में समझाया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी ने आम जनता को बताया कि एड्स कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है। इस पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ठोस कार्य कर रहा है।

जिला क्षय रोग कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि आम आदमी को एड्स रोगी से दूरी नहीं बनानी है, और उसके साथ कोई  भेदभाव का व्यवहार नहीं करना है। इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव के उपायों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई कि सामाजिक दूरी बनाए रखें, मास्क का प्रयोग ज़रूर करें और भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।

एचआईवी काउंसलर हरी सिंह ने बताया कि एचआईवी पॉजिटिव से न करें भेदभाव, बहुत सारे लोग समझते हैं कि एड्स पीड़ित व्यक्ति के साथ खाने, पीने, उठने, बैठने से हो जाता है एड्स जो कि पूरी तरह गलत है। यह समाज में एड्स के बारे में फैली हुई भ्रांतियां हैं। सच तो यह है कि रोजमर्रा के सामाजिक संपर्कों से एचआईवी नहीं फैलता जैसे कि पीड़ित के साथ खाने-पीने से, बर्तनों की साझीदारी से, हाथ मिलाने या गले मिलने से, एक ही टॉयलेट का प्रयोग करने से, मच्छर या अन्य कीड़ों के काटने से।

 कार्यक्रम में जिला टीबी एचआईवी समन्वयक हेमेंद्र सिंह, डीपीसी धर्मेंद्र यादव, डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट नीतू, राजीव पचौरी एसटीएल्स, भगवान सिंह, अनिल, पंकज, संतोष कुमार, शिवरतन सिंह, आईसीटीसी काउंसलर हरी सिंह, गोविन्द सेवा समिति, अरविन्द कुमार, स्टाफ नजमा, शिखा,  पूजा, रुखसार, तनु, वैष्णवी, नदीम, तन्मय, अहाना परियोजना खुशबू, आईसीटीसी एलटी रितुआदि मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

4 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

4 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

4 hours ago