जाम का झाम, उस पर निकाल लिया सियासत ने बाइक रैली, आम जन को जाम के झाम से राहत देना था सबब, खुद ट्रैफिक कंट्रोल करने में पसीने बहाये एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय ने

ए जावेद

वाराणसी। वाराणसी जाम के झाम से निजात ही नही पा रही है। रोज़-ब-रोज़ शहर बनारस जाम के झाम में फंस ही जाता है। इसी जाम के झाम का शिकार हुई आज चौक-गोदौलिया रोड। आज दोपहर में जाम का झाम कुछ इस कदर फंस गया था कि पैदल निकलना तो छोड़े साहब कदम रखने की भी जगह नही थी सड़क पर। चींटी भी बाइक के रफ़्तार से तेज़ चल ले ऐसा जाम सड़क पर लगा हुआ था।

इसी दरमियान सियासत ने भी अपने पैर फैलाए और बाइक रैली निकल पड़ी। बाइक रैली के कारण इस मार्ग पर जाम की और भी बदतर स्थिति बन गई थी। जाम की सुचना पर क्षेत्रीय महकमा लगा हुआ था। उधर जनसुनवाई के बाद एसीपी दशाश्वमेघ ने जब इलाके के हाल जाने और इस जाम से रूबरू हुवे तो मौके पर खुद पहुच गए। पहले अपने मतहतो को निर्देशित किया कि ऐसे ऐसे लाइन बनवाए जिससे जाम हल्का हो सके।

इसके साथ वह खुद बीच सड़क पर लोगो को गाडियों को सही लेन में करने और जाम के झाम से मार्ग को निजात दिलाने के लिए खड़े हो गए। सर्द मौसम में इस मेहनत के कारण उनको जब गर्मी का अहसास हुआ तो उन्होंने अपनी जैकेट भी उतार दिया और जाम को छुडाने में पसीने से तरबतर हो गए। आखिर एक घंटे से अधिक समय तक चली उनकी मेहनत कामयाब हुई और इलाका जाम के झाम से निजात पा सका।

आम नागरिको के सुविधा हेतु एसीपी ने खुद सड़क पर जिस प्रकार उतर कर पसीने बहाये उसकी तारीफों की चर्चा आज पूरा दिन आसपास इलाको में रहा। ट्रैफिक कंट्रोल करते हुवे उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और आम नागरिक उनकी कार्य प्रणाली की प्रशंसा कर रहे है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *