सराहनीय कदम : नगर निगम द्वारा यातायात पुलिस को दी गई हाई विजिबिलिटी जैकेट
समीर मिश्रा
कानपुर। सर्दी में जब मौसम कोहरा और धुंध से भरा होता है ऐसे में पुलिस कठिन ड्यूटी और भी कठिन हो जाती है क्योंकि विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। सबसे ज्यादा परेशानी यातायात पुलिस को होती है। इस परेशानी को समझते हुए नगर निगम द्वारा पुलिस को हाई विजिबिलिटी जैकेट सुपुर्द की गई है।
बताते चले कि शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ने नगर निगम द्वारा दी गई 1000 जैकेट पुलिस आयुक्त असीम अरुण को सौंपी। यह हाई विजिबिलिटी जैकेट जिसमें रेडियम आदि का इस्तेमाल किया गया है जो जरा सी लाइट पड़ने पर चमकती है। यातायात पुलिस द्वारा इसे पहनकर ड्यूटी की जायगी जिससे कोहरे और धुंध में भी जरा सी लाइट पड़ने पर चमकेगी। इससे पुलिस के साथ होने वाले हादसो की भी संभावना कम होगी। लोगों को भी आगे पुलिस के खड़े होने और चौराहा होने का एहसास रहेगा।
इस दौरान बीबीजीटीएस मूर्ती, पुलिस उपायुक्त पश्चिम, शिवाजी शुक्ला अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, मृगांक शेखर पाठक सहायक पुलिस आयुक्त छावनी, निशांक शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त सीसामऊ, सुरेन्द्र यादव सहायक पुलिस आयुक्त यातायात आदि मौजूद रहे।