शाहीन बनारसी
नई दिल्ली। करहल सीट से विधानसभा पहुचने में अखिलेश यादव के रास्ते में कड़ी टक्कर देने के लिए भाजपा ने मोदी सरकार के मंत्री सांसद प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है। आज जहा अखिलेश ने इस सीट के लिए नामांकन किया है। वही उनके कुछ देर बाद बघेल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। बघेल मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री है और आगरा से सांसद भी है। अब करहल की सीट पर मुकाबला काटे का देखने को मिल सकता है।
2014 में मिली हार के बाद एसपी सिंह बघेल ने राज्यसभा से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ली और भाजपा पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। विधानसभा चुनाव 2017 में टूंडला सुरक्षित सीट से भाजपा विधायक बने। इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम में शामिल किया गया। पशुधन, लघु सिंचाई एवं मत्स्य विभाग संभाला।
2017 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने आगरा लोकसभा क्षेत्र से उन्हें टिकट दिया। यहां से भी प्रो0 एसपी सिंह बघेल ने शानदार जीत दर्ज की। बघेल को आगरा से सांसद रामशंकर कठेरिया का टिकट काटकर चुनाव लड़वाया गया था।बघेल को करहल से प्रत्याशी बना कर भाजपा ने अखिलेश यादव की आसान दिखाई देने वाली राह को मुश्किल किया है। अभी तक इस सीट को सपा के लिए सुरक्षित समझा जाता था, मगर बघेल के चुनाव मैंदान में आने से इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…