शाहीन बनारसी
डेस्क। पूर्व मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आज़म खान ने जेल से ही नामांकन की प्रक्रिया आज पूरी कर लिया है। आज़म खान जेल से ही विधान सभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसके लिए कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद उन्होंने जेल से ही पर्चा दाखिल करने के लिए नामांकन की प्रकिया को पूरा किया है।
ऐसे में आजम के भी जेल से छुटने की सुगबुगाहट हो रही है। हालांकि, वह जेल से कब बाहर आते हैं, अभी यह तय नहीं है लेकिन इस बीच विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी ने उन्हें रामपुर सदर सीट से टिकट दिया है। नामांकन की तारीख करीब आ गई है।
ऐसे में जेल से ही नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आजम के वकील ने कोर्ट में याचिका दायर कर अनुमति मांगी थी। जेलर आरएस यादव ने बताया कि, कोर्ट ने जेल से नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अनुमति दे दी थी। बताया कि इसके बाद रामपुर से रिटर्निंग ऑफिसर, प्रस्तावित और अधिवक्ता सीतापुर जेल आए थे। यहां पर उन्होंने नामांकन दाखिल करने की होने वाली प्रक्रिया को पूरा कराया। हस्ताक्षर करवाया। इसके बाद दस्तावेज लेकर रामपुर चले गए हैं। जेलर ने बताया कि रामपुर में नामांकन के लिए 27 जनवरी को आजम खान का पर्चा दाखिल किया जाएगा।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…