शाहीन बनारसी
डेस्क। पूर्व मंत्री और सपा के कद्दावर नेता आज़म खान ने जेल से ही नामांकन की प्रक्रिया आज पूरी कर लिया है। आज़म खान जेल से ही विधान सभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसके लिए कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद उन्होंने जेल से ही पर्चा दाखिल करने के लिए नामांकन की प्रकिया को पूरा किया है।
ऐसे में आजम के भी जेल से छुटने की सुगबुगाहट हो रही है। हालांकि, वह जेल से कब बाहर आते हैं, अभी यह तय नहीं है लेकिन इस बीच विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी ने उन्हें रामपुर सदर सीट से टिकट दिया है। नामांकन की तारीख करीब आ गई है।
ऐसे में जेल से ही नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आजम के वकील ने कोर्ट में याचिका दायर कर अनुमति मांगी थी। जेलर आरएस यादव ने बताया कि, कोर्ट ने जेल से नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अनुमति दे दी थी। बताया कि इसके बाद रामपुर से रिटर्निंग ऑफिसर, प्रस्तावित और अधिवक्ता सीतापुर जेल आए थे। यहां पर उन्होंने नामांकन दाखिल करने की होने वाली प्रक्रिया को पूरा कराया। हस्ताक्षर करवाया। इसके बाद दस्तावेज लेकर रामपुर चले गए हैं। जेलर ने बताया कि रामपुर में नामांकन के लिए 27 जनवरी को आजम खान का पर्चा दाखिल किया जाएगा।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…