UP

उत्तर प्रदेश सियासी रण: अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, कहा सरकार बनी तो पुरानी पेंशन व्यवस्था होगी बहाल, कर चुके है पहले भी 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वायदा

ए0 जावेद

डेस्क। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है और इसको लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया। अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम पुरानी पेंशन व्यवस्था शुरू करेंगे।

सपा प्रमुख ने ऐलान किया, ‘सरकार बनने पर कर्मचारियों के लिए कैशलेस इलाज की व्यवस्था भी शुरू करेंगे। इसके अलावा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को उनके गृह जनपदों में पदस्थ किया जाएगा।’ बता दें कि चुनाव से पहले अखिलेश यादव रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और सपा के घोषणा पत्र की एक बड़ी घोषणा का ऐलान करते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मेनिफेस्टो में यश भारती सम्मान को शामिल किया जाएगा और हमारी सरकार आने पर फिर से यश भारती सम्मान को शुरू करेंगे। इसी के साथ जिला स्तर पर नगर भारती सम्मान भी शुरु किए जाएंगे। समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों, नौकरी और योजगारों का सृजन करने वाले कारोबिरायों, डॉक्टर, इंजीनियर आदि लोगों को भी राज्य और नगर स्तर पर यह सम्मान पत्र दिए जाएंगे।

अखिलेश यादव रोजाना एक घोषणा कर रहे हैं और इससे पहले उन्होंने बुधवार को जरूरतमंद परिवारों के लिए 18 हजार रुपये सालाना की समाजवादी पेंशन देने की घोषणा की थी। इसके अलावा अखिलेश यादव सपा की सरकार बनने पर 300 युनिट मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा भी कर चुके हैं।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

14 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

14 hours ago