आदिल अहमद संग शाहीन बनारसी
चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद सियासी हलचलें और भी तेज हो गईं हैं। यूपी की 403 विधानसभा, उत्तराखंड की 70, मणिपुर की 60, पंजाब की 117 और गोवा की 40 सीटों को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है। इसी दरमियान उत्तर प्रदेश में सियासी भूचाल आ गया है।
उनके इस बयान के बाद कयास लगाया जा रहा है कि रोशन लाल वर्मा भी जल्द सपा में शामिल हो जायेगा। इसी दरमियान सपा के तरफ से दावा किया जा रहा है कि भाजपा के एक दो नही बल्कि 40 विधायक सपा के संपर्क में है और वह सपा ज्वाइन कर सकते है। सपा के इन दावो के बाद सियासी हडकंप तेज़ हो गया है। वैसे भी स्वामी प्रसाद मौर्या के रूप में भाजपा को एक तगड़ा झटका लगा है। वही 7 अन्य विधायको के भी इस्तीफे की संभावना सामने आने के बाद हडकंप तो मचा ही हुआ है। एक तरफ जहा सपा खेमे में ख़ामोशी दिखाई दे रही है, वही भाजपा के खेमे में हडकंप जैसा समझ आ रहा है।
वही इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कल सोमवार को कहा था कि लाल टोपी से भाजपा के तमाम नेता परेशान हो गए हैं। लाल टोपी खतरे की निशानी है। यह व्यवस्था परिवर्तन में अहम योगदान देगी। पार्टी कार्यालय पहुंचे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि लाल टोपी यूपी के लिए रेड अलर्ट है। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक बड़े नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी की लाल टोपी खतरनाक है और लाल टोपी से वे लोग परेशान हो गए हैं।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…