शाहीन बनारसी
वाराणसी। बिजली विभाग और लापरवाही एक दुसरे की पूरक होती जा रही है। अक्सर विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मी अथवा निरीह प्राणी अपने प्राणों की आहुति दे चुके है। मगर लगता है कि शायद बिजली विभाग ने कसम खा रखा है कि भले कुछ भी हो जाए हम सुधर नही सकते और अपनी लापरवाही से बाज़ नही आयेगे। भले कोई कुछ कहे, हम लापरवाही में नया आयाम कायम करेंगे।
ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है शायद डोमरी ग्राम में। स्थानीय नागरिको की माने तो डोमरी गाँव में किसी बड़ी गाडी के अनियंत्रित होने से टक्कर लग जाने के कारण हाई टेंशन का बिजली पोल मय अपने ट्रांसफार्मर सहित गिर पड़ा है। घटना 23-24 जनवरी की रात हुई बताई जाती है। स्थानीय निवासियों को आशंका है कि गाडी चालक शायद नशे में धुत रहा होगा अथवा कोहरे के कारण उसको खम्भा नही दिखाई दिया होगा। बेचारा खम्भा भी इतना मजबूत था कि टक्कर में सीधे ज़मीदोज़ हो पड़ा।
अब बिजली विभाग इतना चुस्त दुरुस्त है कि उसको परवाह ही नही कि इस खम्भे को सही करवा सके अथवा समस्या का कोई निस्तारण कर सके। आप तस्वीर में देख सकते है कि खम्भा खुद सड़क पर पड़ा ट्रांसफार्मर को गले लगा कर रो रहा है कि भैया कोई मुझको उठा दो। हम दोनों ही गिरे पड़े है। बहुते जोर की चोट लगी है। मगर आँखे मूंद कर बड़े-बड़े हीटरो से गर्मी लेते हुवे बिजली विभाग के ज़िम्मेदार अभी शायद आराम तलब कर रहे है। उनको शायद इंतज़ार है कि इसके कारण कोई घटना दुर्घटना हो जाए उसके बाद फिर कुछ किया जायेगा।
अब देखना है कि बिजली विभाग के ज़िम्मेदार बड़े-बड़े हीटर से कब और कैसे बाहर निकलते है। वैसे इन जिम्मेदारो पर किसी का शायद दबाव भी नही पड़ता होगा, वरना अब तक बड़े अधिकारी ही इसका संज्ञान ले लेते और मामले का कुछ न कुछ निस्तारण ज़रूर हो जाता। मगर अधिकारी लोग भी अभी सोच रहे होंगे कि कोई आदेश दे अथवा न दे। आप समझ सकते है कि जब प्रधानमन्त्री के गोद लिए हुवे गाँव में ऐसी स्थिति है तो शहर के अन्य हिस्सों में क्या हाल होगा।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…