तारिक़ आज़मी
डेस्क। गृह मंत्री अमित शाह के डोर2डोर प्रचार की चुनाव आयोग से मिली मंजूरी की आज जमकर धज्जियां कैराना में उडती हुई दिखाई दी। चुनाव आयोग ने गृहमंत्री अमित शाह को केवल 5 लोगो के साथ चुनाव प्रचार की अनुमति दी गई थी। मगर अमित शाह के प्रचार में भारी भीड़ देखने को मिली। इस दरमियान कोविड प्रोटोकाल का भी उलंघन लोगो द्वारा देखने को मिला।
इस कार्यक्रम में कोविड नियमो के उलंघन पर समाचार साईट पंजाब केशरी ने समाचार का प्रकाशन करते हुवे कहा है कि अमित शाह के कार्यक्रम में कोविड नियमो का जमकर उलंघन हुआ है। खबरिया साईट जनसत्ता ने भी इसको प्रमुखता से उठाते हुवे लिखा है कि “शाह ने सकरी गलियों में घर घर पहुच कर लोगो को परचा दिया। कई कार्यकर्ताओं ने शाह के साथ सेल्फी भी ली। चौकाने वाली बात ये रही कि शाह ने पुरे प्रचार के दौरान मास्क नही पहन रखा था।”
वही दूसरी तरफ इस प्रचार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिस पर तरह तरफ के कमेन्ट भी आ रहे है। वरिष्ठ पत्रकार आलोक पाण्डेय ने इस कैम्पेन का वीडियो पोस्ट करते हुवे ट्वीटर पर लिखा है कि “उत्तर प्रदेश में “covid protocol“ की धज्जियाँ उड़ाता सत्ताधारी पार्टी का ये “door to door campaign”।
गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को कैराना में यहां से 2014 में पलायन करने वाले परिवार से मिले। इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज पश्चिम यूपी के कैराना से भारतीय जनता का पर्चा बांटकर यहां से प्रत्याशी मृगांका सिंह के लिए वोट मांगा। कैराना में आज का माहौल देखकर मुझे बड़ी शांति मिलती है। पूरे प्रदेश में विकास की एक नई लहर दिखाई देती है। मोदी जी ने जो सारी योजनाएं भेजी हैं उसे योगी जी ने नीचे तक लागू किया है। पहले कैराना में लोग पलायन करते थे। आज लोगों ने कहा कि योगी सरकार की वजह से हमें पलायन कराने वाले लोग पलायन कर गए। आज मैं पलायन करने वाले मित्तल परिवार के साथ बैठा था। उन्होंने कहा कि अब हमें कोई भय नहीं है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…