तारिक़ आज़मी
वाराणसी। सादगी की मिसाले आपके पास कई होंगी। हम आपको सादगी और इंसानियत की जीवन्त मिसाल दिखा रहे है। रात को गश्त करते करते 20 जनवरी को आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे को गुरुधाम चौराहे पर एक मूंगफली वाला गर्म गर्म मूंगफली बेचता हुआ दिखाई दिया। बस फिर क्या था, दिल तो बच्चा है जी। आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे को अपना कालेज टाइम भी याद आ गया और पहुच गए मूंगफली के ठेले पर और संदीप से मूंगफली के दाम पूछने लगे।
संदीप अचानक अपने सामने पुलिस वालो को देख कर थोडा घबरा गया। संदीप की घबराहट कम करने के लिए सुभाष चन्द्र दुबे ने उससे बात करना शुरू किया। मूंगफली के दाम पूछे। उसका नाम पूछा और काफी देर तक बात करते रहे। आखिर संदीप के दिल का डर उसकी जबान पर आ गया कि “साहब चालान काटेगे क्या ?” उसने ये लफ्ज़ अपने दिल के खौफ को चेहरे की हंसी में छिपाने की कोशिश करते हुवे बयान किया। मगर नर्म मुलायम लहजे वाले आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे ने कहा “नही यार, चालान काहे काटेगे, लोग चालान काटने आते है क्या?”
आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे ने एक बार फिर साबित किया है कि एक कड़क वर्दी में सख्त एक्शन लेने वाले वह एक नर्मदिल और संजीदा इंसान है। वह फरियादियो की फ़रियाद तो सुनते ही है। साथ ही इंसानियत का तकादा भी उनको भली भांति पता है। वीडियो देख कर ही उनकी नर्मदिली और इंसानियत का आप अंदाज़ लगा सकते है। मूंगफली लेकर उन्होंने जब संदीप को पैसे दिए तो संदीप खौफज़दा होकर ले नही रहा था। संदीप ने बताया कि जब उन्होंने अपने हाथो को उसके कंधे पर रखकर पैसे लेने को कहा तो ऐसा महसूस हुआ कि एक गार्जियन का हाथ मेरे कंधो है। मैंने वह नोट संभाल कर रखा है। जिस दिन से साहब ने आकर मुझसे मूंगफली खरीदी है मेरी बिक्री बढ़ गई है। मेरे लिए वह नोट मेरे रोज़ी में बरकत दे रही है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…