Categories: UP

ज्यादा दिन नही चलेगी हिन्दू मुस्लिम को बाटकर की जाने वाली सियासत: मौलाना यासूब अब्बास ( राष्ट्रीय अध्यक्ष शिया नेशनल फ्रंट)

मो0 कुमेल

डेस्क। आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव व शिया नेशनल फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासूब अब्बास ने एक पत्रकार वार्ता में सियासत पर खुल कर अपना बयान दिया और कहा कि हिंदू-मुस्लिम को बांटकर की जाने वाली सियासत ज्यादा दिन तक कामयाब नहीं हो सकती। इसका खात्मा जल्द हो जायेगा क्योकि आपसी मेलमिलाप के बगैर कोई मकसद कामयाब नही हो सकता है।

मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि हिंदुस्तान एक आजाद मुल्क है और यहां आपसी मेल मिलाप के बगैर किसी भी मकसद में कामयाबी हासिल नहीं की जा सकती। उन्होंने यूपी के चुनावी माहौल में एक गैर सूबे के मुस्लिम लीडर के दौरों की तरफ इशारा कर कहा कि उनका यह कदम कौम की रुसवाई का सबब बन सकता है। ऐसे नेता को चाहिए कि वह इस बात की चिंता करें कि कौम में वोट का बिखराव न होने पाए।

मौलाना अब्बास ने गरीबी, बेरोजगारी और शिक्षा को अवाम, विशेषकर मुस्लिम कौम की बड़ी समस्याएं बताया। कहा कि मुस्लिम बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाएं, जिससे उनका भविष्य संवर सके। मुस्लिम संगठनों की भूमिका के बारे में कहा कि ऐसे संगठनों ने कौम के लिए क्या प्रयास किए, यह किसी से छिपे नहीं हैं। उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। कहा कि धर्म संसद में जहरीले बोल बोलने वाले पुलिस से भागते नजर रहे हैं। इस दौरान मौलाना नासिर मेहंदी, फिजा कौसर डिग्री कॉलेज के प्रबंधक अली कौसर जैदी, शोजब जैदी व जीशान हैदर आदि मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

17 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

17 hours ago