फारुख हुसैन
लखीमपुर। लखीमपुर खीरी जिले में बाढ़ की चपेट में आकर काफी वक्त से टूटी पड़ी पुलिया से गिरकर विद्यालय जा रहे बाइक सवार एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया है।
वही काफी वक्त के बाद उधर से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर जब पानी में पड़े छात्र पर पड़ी तो उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाइक व शव को पुलिया से बाहर निकलवाया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया है कि 3 माह से टूटी इस पुलिया की जानकारी स्थानीय विधायक के अलावा प्रशासन को भी थी निर्माण कार्य करवाने के लिए काफी वक्त से ग्रामीण गुहार लगा रहे थे, लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक पुलिया का निर्माण नहीं हो हुआ।
पुलिया के चपेट में आकर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी जिससे लोग चोटिल हो रहे थे लेकिन उसके बावजूद भी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है यदि पुलिया का निर्माण कार्य किया गया होता तो शायद या घटना नहीं हुई होती। फिलहाल परिजनों की गुहार के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, जिसके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…