Crime

नकाम इश्क की कातिल दास्ताँ: ख्वाहिश-ए-मुहब्बत में दो दोस्तों का हुआ क़त्ल और दो दोस्त बन बैठे कातिल

ए0 जावेद संग मीम रुमान

गोरखपुर। जनपद के झंगहा में हुआ आकाश और गणेश का डबल मर्डर केस नाकाम इश्क की कातिल दास्तान के तौर पर निकल का सामने आता हुआ दिखाई दे रहा है। जहा एक लड़की की चाहत ने दो दोस्तों का क़त्ल हो गया और दो अन्य दोस्तों को कातिल बना दिया है। अभी तक की पुलिस तफ्तीश में दोनों की हत्या के तार इश्क से जुड़े दिखाई दे रहे है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, प्रेम प्रसंग में आकाश और गणेश को उसी दिन मौत के घाट उतार दिया गया था, जिस दिन वे गायब हुए थे।

10 जनवरी को दोनों दोस्त लापता हुए। दोनों की लाश गांव से बाहर एक गड्ढे में 25 जनवरी को मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहती है कि दोनों शव करीब 13-14 दिन पुराने हैं, यानि दोनों को 10-11 जनवरी को ही मौत के घाट उतार दिया गया था। गोरखपुर जिले में झंगहा के दोहरे हत्याकांड में मारे गए आकाश के मोबाइल फोन ने पुलिस को कातिलों तक पहुंचने की राह दे दी। पुलिस ने फोन का डाटा खंगाला तो पता चला कि वारदात के बाद कातिल ने आकाश के फोन से एक लड़की से बातचीत की थी। इसी फोन से पहले एसएमएस भी किया गया था। इसके साथ ही वारदात की पृष्ठभूमि में एक लड़की का चेहरा उभरा।

माना जा रहा है कि इसी लड़की की चाहत में आकाश, अपने दोस्त गणेश समेत मौत का शिकार बन गया।  इसी लड़की की चाहत में गांव के दो दोस्त कातिल बन गए। पुलिस ने मोबाइल फोन से मिले सुराग पर गांव के ही दो युवकों को उठा लिया है, उनसे वारदात का ताना-बाना समझा जा रहा है। अब तक की तफ्तीश में तस्वीर का यही रुख सामने आया है।

तफ्तीश में पता चला है कि आकाश का कॉलेज में साथ पढ़ने वाली गांव के पास की एक लड़की से प्रेम संबंध था। इसके पहले कातिल से उस लड़की की गहरी दोस्ती थी। लेकिन, पिछले कुछ समय से लड़की की दोस्ती आकाश से हो गई थी। इसकी जानकारी होने के बाद ही कातिल ने हत्या की साजिश रची। पुलिस को आशंका है कि आकाश ने कातिल के चंगुल में फंसने के बाद गणेश को भी मौके पर बुला लिया था या जब वह चंगुल में फंसा तो गणेश भी उसके ही साथ था। मारना आकाश को ही था, लेकिन गणेश चश्मदीद हो जाता, इस वजह से कातिलों ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया होगा। जिस तरह से दो लोगों की हत्या कहीं हुई और लाश कहीं और ले जाकर ठिकाने लगाया गया, उससे साफ है कि वारदात में कम से कम दो या दो से अधिक लोग शामिल थे।

घटना के बाद पुलिस के हाथ मृतक आकाश का मोबाइल फोन लग गया था। इससे भेजे गए एसएमएस से कुछ सुराग पुलिस को मिले। सीडीआर आने के बाद तो पूरा मामला ही साफ हो गया। इसके बाद लड़की के घर पुलिस पहुंची तो उसने कातिल का नाम उगल दिया। फिलहाल, पुलिस की हिरासत में दो लोग हैं और कोई साथी होंगे तो ये बकेंगे ही। फिलहाल, पुलिस कानूनी तौर पर वारदात की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago