शाहीन बनारसी
वारणसी। चाईनीज़ मंझा कातिल है, इसको हम समझते तो है, मगर समझने के बाद हम इसको समझते नही है। इसी का नतीजा है कि इस “कातिल मांझे” के काले कारोबारियों ने खुद के चंद पैसो के लालच में इसके कारोबार को करने में पीछे नही हट रहे है। मगर दूसरी तरफ वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश का निर्देश होने के बाद एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय की टीम इस कातिल मंझे पर कहर की तरह टूट पड़ी है।
मिल रही जानकारी के अनुसार आज अहल-ए-सुबह चौक इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को जानकारी मिली कि एक युवक क्षेत्र में चाईनीज मांझा बेच रहा है। सुचना पर उन्होंने दालमंडी चौकी इंचार्ज अजय कुमार को मामले में जानकारी और आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साथ ही खुद चौक इस्पेक्टर क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकल पड़े। अचानक उनकी नज़र पड़ी कि एक युवक बोरी में कुछ रख कर बेच रहा है। पुलिस को देख कर युवक बोरी लेकर भागने की कोशिश करता है मगर चौक इस्पेक्टर की तेज़ रफ़्तार से उसकी रफ़्तार धीरी पड़ जाती है और वह धर लिया जाता है।
मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस को बोरी से चाईनीज़ मांझे के कई आंटे बरामद हुवे है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस बरामद माल की तौर करवा कर विधिक कार्यवाही करने की प्रक्रिया कर रही है। गिरफ्तार युवक का नाम अर्श-ए-आज़म बताया जा रहा है। क्षेत्र के काले कारोबारियों के बीच पुलिस कार्यवाही से हडकंप मची है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…