तारिक़ आज़मी
वाराणसी। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत रंजन ने आज वाराणसी के कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की पुस्तिका “महामहँगाई भाजपा लाई का विमोचन किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुवे रंजीत रंजन ने कहा कि भाजपा जुमलों का आदान-प्रदान कर भ्रम पैदा कर रही है, जबकि कांग्रेस मुद्दों की लड़ाई लड़ रही है। भाजपा की नीतियों से मध्य वर्ग और गरीब महंगाई के बोझ तले दबा हुआ है, जबकि चंद भाजपा के दोस्त अमीरी का नया आयाम रोज़ स्थापित कर रहे है।
उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोज़गारी, किसान हित, गरीबो के उत्थान, 2 करोड़ रोज़गार देने की बात करने वाली भाजपा लोगो को सिर्फ गुमराह करके बेमुद्दो की बात करती है। कांग्रेस देश बचाने की बात करती है और हम इसके लिये संघर्ष कर रहे है। हम एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रहे है।
रंजीत रंजन ने एक शेर कहते हुवे कहा कि “जिन्हें सौपी थी रोशनी की रहनुमाई, बुझा कर चराग दे रहे अंधेरो की दुहाई” के तर्ज पर भाजपा काम कर रही है। हम नारा दे रहे है “भाजपा हटाओ, महंगाई पर विजय पाओ।” उन्होंने कहा कि नोटबन्दी करप्शन को खत्म करने के लिये किया गया था। करप्शन खत्म करने के लिये 2 हज़ार का नोट लाया गया। आज 2 हज़ार का नोट न मार्किट में है और न ही बैंक में। क्या भाजपा बता सकती है कि 2 हज़ार के नोट कहा गए?
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने नमक का कर्ज उतारने की बात किया था, मगर नमक का कर्ज उतारा नही बल्कि उसके दाम दोगुने कर दिए। उज्ज्वला योजना लांच करते समय कहा था कि माँ बहने चूल्हा फूंकती है तो मुझे आंसू आता है। अब वह आंसू कहा गए जब कैग अपनी रिपोर्ट में कहता है कि उज्जवला योजना के लाभार्थी वर्ष में केवल 1 अथवा 2 सिलेंडर ही 1600 के भाव मे खरीद पा रहे है।
रंजीत रंजन ने महंगाई के आंकड़ों पर बात करते हुवे बताया कि इस समय थोक महंगाई 12 सालो के उच्चतम स्तर पर है। थोक महंगाई अब 14.23 फीसद बढ़ चुकी है। पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी के नाम पर लूट मची हुई है। 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज रुपया 14.38 लिया जाता था जो अब बढ़कर 27.90 हो चुकी है। चुनाव बाद ये सरकार उसको दस रुपए और बढ़ाएगी। कल बजट में कई रोज़मर्रा की वस्तूओं पर जीएसटी लगाया जाएगा। गरीब की पूंजी घटती जा रही है जबकि मोदी जी के उद्योगपति मित्रो की पूंजी बढ़ती जा रही है।
पार्टी छोड़ कर जाने वालों पर प्रश्न किये जाने पर उन्होंने कहा कि विपत्ति में लड़ने का बूता सबको नही होता है। जो नही लड़ सकते, जिनके अंदर बूता नही है वह कांग्रेस छोड़ कर जा रहे है। चुनाव के समय एक पार्टी छोड़ दूसरे में जाना आम बात होती जा रही है। हर जगह चार बर्तन खटकते है। कांग्रेस सेवादल के कमजोर नज़र आने पर उन्होंने इसको सिरे से खारिज करते हुवे कहा कि ऐसा नही है, कांग्रेस सेवादल मज़बूती के साथ समाज की सेवा कर रहा है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…