शाहीन बनारसी
डेस्क। मुल्क में कोरोना अपना कोहराम दुबारा मचाने को तैयार खड़ा दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटो की अगर बात करे तो देश में रिकार्ड तोड़ कोरोना संक्रमण के नए मामले प्रकाश में आये है। एक लाख 60 हज़ार के करीब संक्रमित मिलने के साथ मुल्क में संक्रमण दर 10 फीसद से ज्यादा पहुच चुकी है। यानी जांच में हर 100 में 10 से अधिक कोरोना संक्रमित सामने आ रहे है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब संक्रमण दर 10 प्रतिशत के पार पहुंच चुकी है। रविवार को यह 10.21 फीसद दर्ज की गई। यानी हर 100 कोरोना सैंपलों में 10 से 11 मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। पश्चिम बंगाल देश के उन दो राज्यों में शामिल है, जहां पर कोरोना के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद यह राज्य सक्रिय कोरोना मामलों में दूसरे स्थान पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में इस समय 51,384 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जो देश के 10.88 प्रतिशत मामले हैं। वहीं महाराष्ट्र में 1,45,198 सक्रिय मामले हैं।
देश में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। अब तक इसके 3623 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है। यहां ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या एक हजार पार कर गई है। वहीं दिल्ली में 513 लोग इससे संक्रमित हैं।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…