ए0 जावेद
वाराणसी। जॉन एलिया साहब का एक शेर याद आ रहा है कि “हालत-ए-हाल का सबब, हालत-ए-हाल ही गई, शौक में कुछ नही गया, शौक की ज़िन्दगी गई।” बस ऐसे ही हमको शौक उठा कि जन समस्याओं को उठाया जाए तो जन समस्याओं ने अपने मुह बा दिए। वो भी ऐसा मुह बाया कि खरपत्तु की चद्दर हो जैसे। सर ढको तो पाँव खुला और पाँव ढको तो सर खुला। दास्तान-ए-नगर निगम की कहानी कुछ ऐसी चली कि पूरी फिल्म की रील आकर जलकल पर अटक गई है। एक समस्या निस्तारित नही होती है दूसरी सामने खडी रहती है।
पानी का लीकेज बंद हुआ और समस्या का निस्तारण हुआ। जनता भी खुश और हमको भी ख़ुशी हुई कि मेहनत सूल हुई। जनता ने हमको धन्यवाद् कहा साथ ही स्थानीय पार्षद इशरत परवीन ने हमारा आभार व्यक्त करते हुवे जमकर हमारी तारीफ किया था। तारीफ इतनी किया कि सच में हमको शर्म आने लगी। हम भी गुरु चौड़े हो गए कि चलो जनसमस्या का निस्तारण तो हो ही गया। हमारी ख़ुशी कोई टिकाऊ नही रह सकी। एक महिना गुज़रे चंद दिन ही और हुवे थे कि 28 जनवरी को ये पाइप लाइन दुबारा आंसू बहाने लगी। सच बताता हु गुरु अगर नेता होता तो कम से कम ये कहता कि समस्या का निस्तारण करवा दिया अब फिर समस्या आई है तो फिर निस्तारण करवाऊंगा। मगर क्या करू, नेता तो हु नही।
28 जनवरी को ये पाइप लाइन किसी रौंदू बच्चे के तरह फिर से रोने लगी। अब तीन दिन से पानी दुबारा सडको पर बह रहा है। हैवी वाटर सप्लाई वाले 24 इंच के पाइप से होता लीकेज एक बार फिर से समस्या बन गया है। स्थानीय पार्षद इशरत परवीन ने हमसे बात करते हुवे कहा कि आपकी खबर का असर हुआ था और महीनो से रुका हुआ काम हुआ। मगर समस्या दुबारा खडी हो गई है। लिखित शिकायत सम्बन्धित अधिकारियो को उसी दिन दे दिया गया था, मगर आश्वासन मिला है काम नही हुआ है।
क्या कहती है स्थानीय जेई चन्दन
हमने इस सम्बन्ध में जेई चन्दन से बात किया तो उन्होंने हमको समस्या का मूल बताया। उन्होंने हमको बताया कि 24 इंच की पाइप लाइन असल में लगभग 2 फिट अधिक दब जाने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। इस पाइप लाइन में पानी की सप्लाई अधिक होती है। जिसके कारण भारी पानी का बोझ रहता है। इस समस्या का इस बार पूरी तरह से निस्तारण जल्द ही कर लिया जायेगा। मैं खुद इस समस्या के निस्तारण हेतु चिंतित हु। जल्द ही समस्या का समाधान निकाल लिया जायेगा। अभी समय सीमा कोई बताना जल्दबाजी होगी। बस इतना ही कह सकती हु कि इस बार समस्या का निस्तारण पूरी तरीके से होगा।
दालमंडी में 20 दिनों से अधिक पाइप लाइन लीकेज पर जेई नही है गंभीर
इसी क्रम में दालमंडी मुख्य मार्ग पर चार जगह पाइप लाइन लीकेज है। इस सम्बन्ध में एक सप्ताह पहले भी सभी के नज़रिए और सम्बन्धित जिम्मेदारो के बयान लेकर हमने खबर का प्रकाशन किया था। उस समय जेई आन्नद गौरव ने हमको आश्वासन दिया था कि तीन दिनों के अन्दर सभी चार लीकेज ठीक हो जायेगे। मगर साहब का आश्वासन है। आश्वासन का क्या है साहब होते रहते है। आश्वासन देने में पैसे थोड़ी लगते है। बस जबान हिलाओ और आश्वासन दे दो।
क्या कहते है जेई आनंद गौरव
हमने इस सम्बन्ध में स्थानीय जेई आनंद गौरव को कॉल किया और उनके आश्वासन की याद उनको ही दिलाते हुवे दहकता हुआ सवाल पूछ डाला जिस पर उन्होंने बड़े ही नर्म स्वाभाव के साथ हमको एक और आश्वासन दे डाला कि कल पहली फरवरी है। सभी बिल बनते है। कल व्यस्तता अधिक रहेगी और परसों यानी बुद्धवार को काम हो जायेगा। हमने पिछले आश्वासन की बात किया तो कहने लगे कि मौसम की तल्खी के कारण काम नही हो पाया। परसों निश्चित रूप से चारो लीकेज ठीक कर दिए जायेगे।
बहरहाल, हमारे पास उनके शब्दों पर विश्वास करने के अलावा और कोई रास्ता तो है भी नही। “तेरे वायदों पर करके भरोसा, क्या से क्या हो गए” का गाना मन में गुनगुनाते हुवे अपनी कलम से खबर लिख रहे है। अब देखना है कि आनंद बाबु इस बार अपने वायदे को वफ़ा करते है अथवा हमसे किये वायदे को तोड़ देते है। ये तो आने वाला बुद्धवार ही बतायेगा। तब तक “इन्तेहा हो गई इंतज़ार” की गाया जा सकता है।
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहा एक…