Sports

विश्व रॉलबाल दिवस की 19वीं वर्षगांठ पर वाराणसी के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

मुकेश यादव

वाराणसी। विश्व रॉलबाल दिवस की 19 वीं वर्षगांठ पर रॉलबाल खेल संघ वाराणसी द्वारा जनपद के उत्कृष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान होटल रिगार्ड, मिंट हाऊस में किया गयाI वाराणसी रॉलबाल संघ की सचिव सुनीता गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2021-22 में वाराणसी जनपद के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगीताओं मे बेहतरीन प्रदर्शन किया। 12वीं मिनी राज्यस्तरीय रोल बाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में वाराणसी ने स्वर्ण एवम् बालिका वर्ग में कांस्य पदक जीता और 14वीं जूनियर राज्यस्तरीय रोल बाल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कांस्य पदक जीता।

वाराणसी जनपद से के0बी0 वर्षा व तन्वी गुप्ता ने उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय टीम मे प्रतिभाग कर जयपुर, राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में रजत पदक जीता और जान्हवी वेदन्ती, जैनब फातिमा, के बी वर्षा व अंजली गुप्ता ने उत्तर क्षेत्र रॉलबाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। सम्मान समारोह की अध्यक्षता शैलेष त्रिवेदी, निदेशक, जीवनदीप महाविद्यालय  ने की।

उन्होंने मुख्यातिथि दीपक कुमार बजाज, चेयरमैन, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल बनारस, अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू मिश्रा व विशिष्ठ अतिथि डॉ0 सुधा सिंह, प्रधानाचार्या, कस्तूरबा बालिका इन्टर कॉलेज, विजय त्रिपाठी, दीवा फाउंडेशन, आलोक कुमार सिंह, सचिव डीएलडब्ल्यू संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सतीश कुमार सिंह, अतुल तिवारी, इंद्रेश चंद्र सिंह, प्रिंसिपल, जीवनदीप महाविद्यालय एवम् अमित सिंह का अभिनंदन किया। समारोह में कस्तूरबा बालिका इन्टर कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी।

मुख्यातिथि दीपक कुमार बजाज ने कहाकि यह हम सब के लिए गौरव की बात है कि भारत से शुरू हुए इस खेल को मात्र 19 वर्षों में दुनिया के 65 से ज्यादा देशों में खेल जा रहा है। अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू मिश्रा ने सभी युवा खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उन्हें भविष्य में न केवल प्रदेश बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम ऊंचा करने के लिए शुभ कामनायें दी।

इस अवसर पर पवन श्रीवास्तव डीएलडब्लू, विजय त्रिपाठी, दीवा फाउंडेशन आदि ने सभी खिलाड़ियों को उनकी जीत पर शुभकामनाएं दी। समारोह का संचालन एम भावना और महामाया ने किया। वाराणसी रॉलबाल संघ की सचिव सुनीता गुप्ता ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों को उनके निरंतर सहयोग और उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद किया।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

19 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

20 hours ago