UP

सांसद आज़म खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म ने कहा “मैं अकेला हूँ, किसी और से नही बल्कि मेरी सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों से डर लगता है”

संजय ठाकुर

डेस्क। आगामी विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार दल बदल का सिलसिला जारी है, उसी प्रकार वार-पलटवार का सिलसिला भी लगातार जारी है। कोई दल प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिये विपक्षी दल पर तंज कसे जा रहा है तो वही कोई ट्विटर के माध्यम से वार-पलटवार का सिलसिला जारी रखे हुए है।

सांसद आजम खान के बेटे और समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम खान का एक वीडियो सामने आ रहा है। इसमें वह भाजपा पर निशाना लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब्दुल्ला बोल रहे, ‘आपके पास (भाजपा) पुलिस है, सरकारी अफसर हैं। मैं अकेला हूं। मेरे साथ तो कोई नहीं है। यहां तक की मैं मेरे साथ घूम रहे पुलिसकर्मियों पर भी विश्वास नहीं करता। वो भी मुझे मार सकते हैं। वो मेरी सुरक्षा के लिए नहीं लगे हैं, बल्कि मेरी जानकारी लेने के लिए हैं।’

सपा नेता अब्दुल्ला आजम खान ने उनकी सुरक्षा में लगी पुलिस से भी अपनी जान को खतरा बताया है। उनके इस बयान पर योगी सरकार में मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका होता है इसलिए उनकी बात सही है। उन्होंने जो कुकृत्य किए हैं, कानून तोड़ा है पुलिस ही उन पर कार्रवाई करती है। खाकी वर्दी से बैड एलिमेंट्स को डर लगना भी चाहिए।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

16 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

16 hours ago