आदिल अहमद
डेस्क। भाजपा द्वारा अपना दल (एस) और निषाद पार्टी से गठबंधन की घोषणा हो चुकी है। अपना दल (एस) जहा 15 सीटो पर चुनाव लड़ेगी वही निषाद पार्टी 10 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। इस दरमियान अपना दल कुछ और सीटो के लिए भी अपनी मांग रख रही है। वही बड़ी जानकारी निकल का सूत्रों के माध्यम से आ रही है कि रामपुर में आज़म खान को घेरने के लिए नावेद मिया को अपना दल (एस) अपना प्रत्याशी बना सकती है। माना जाता है कि रामपुर में नावेद मियाँ आज़म खान के धुर विरोधी है। वही ये भी माना जाता रहा है कि आज़म खान को जेल भेजने में नावेद मियाँ ने बड़ा योगदान दिया था।
सूत्रों की माने तो इन नई सीटों में स्वार (रामपुर), मऊरानीपुर (झांसी), नानपारा (बहराइच) और बारा (प्रयागराज) दी गई है। जबकि 2017 में अपना दल (एस) को दी गई 11 सीटों में सेवापुरी (वाराणसी), मडियाहूं (जौनपुर), छानबे (मिर्जापुर), दुद्धी (सोनभद्र), शोहरतगढ़ (सिद्धार्थनगर), जहानाबाद (फतेहपुर), प्रतापगढ़ सदर, विश्वनाथगंज (प्रतापगढ़), सोरांव, प्रतापपुर व हंडिया (प्रयागराज) शामिल हैं। इनमें से अपना दल (एस) ने 9 सीटों पर दर्ज की थी। जबकि प्रयागराज जिले की प्रतापपुर और हंडिया सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा था, जबकि निषाद पार्टी को दी गई सीट का नाम आज बृहस्पतिवार को तय किया जाएगा।
हालांकि निषाद पार्टी के दावे को देखते हुए कटहरी, ज्ञानपुर, शाहगंज, जयसिंहपुर, गोरखपुर ग्रामीण, मेहदावल, तमकुही राज, नौतनवां, अतरौलिया और सकलडीहा व जखनिया में से कोई एक सीट दिए जाने पर सहमति बनी है। सीटों पर सहमति बनने के साथ ही भाजपा-अपना दल (एस) गठबंधन ने सपा के कद्दावर नेता आजम खां के बेटे अब्दुला आजम को घेरने की तैयारी में जुट गई है। अपना दल (एस) के खाते में दी गई स्वार सीट से कई बार कांग्रेस से विधायक रहे नवाब काजिम अली खां उर्फ नावेद मियां के बेटे नवाब हमजा मियां को उतारने का फैसला किया गया है। हमजा भाजपा-अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर अब्दुला को टक्कर देंगे।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…