आदिल अहमद
कानपुर आउटर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है इस क्रम में स्वाट टीम को लगातार सफलताएं भी प्राप्त हो रही है। बताते चले जैसा कि हम सब जानते है कि जैसे जैसे चुनाव की तारीखें करीब आती हैं वैसे वैसे अराजकतत्व अराजकता फैलाने के लिए सक्रिय हो जाते हैं लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में अराजकता न फैले इसके लिए कानपुर आउटर पुलिस अधीक्षक ने स्वाट टीम प्रभारी की कमान तेज़ तर्रार सब इंस्पेक्टर मंसूर अहमद को सौंपी थी जिसके फलस्वरूप मंसूर अहमद ने अब तक दो असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी कर असलहों की बड़ी खेप बरामद कर चुके हैं साथ ही साथ हरियाणा निर्मित शराब व चरस गांजे की भी बड़ी खेपें बरामद कर पुरस्कार हासिल कर चुके है।
आपको बता दे आज बुधवार को कानपुर आउटर के अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार शुक्ला ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते मंगलवार की रात्रि स्वाट टीम प्रभारी मंसूर अहमद बिधनू पुलिस के साथ रिंद नदी के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग तलाशी कर रहे थे तभी जगजीवन पासी नामक व्यक्ति के पास से एक 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ जब तमंचे के बारे मे पूछताछ की गई तो जगजीवन ने बताया कि थाना घाटमपुर के ग्राम गड़रियन पुरवा में शिव वरन खेत मे बने अपने मकान में तमंचा बनाता है उसी से खरीदा है।
जगजीवन की निशानदेही पर बिधनू पुलिस की मदद से स्वाट टीम प्रभारी मंसूर अहमद ने दबिश दी तो शिव वरन व पंकज यादव उसी मकान में मौजूद पाए गए जहाँ पर असलाह फैक्ट्री चल रही थी घेराबंदी करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और मौके से (20) अदद तमंचे 315 बोर (2) अदद अद्धी 315 बोर (1) अदद अद्धी 12 बोर (3) अदद अर्ध निर्मित तमंचे 315 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण और औजार बरामद किए गए है।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…