आजमगढ़: क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करना पड़ा महंगा, आयोजको सहित तीन हज़ार अज्ञात पर मुकदमा हुआ दर्ज
संजय ठाकुर
आजमगढ़। कोविड प्रोटोकाल का उलंघन कर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करना और इसका लुत्फ़ लेना अब लोगो को महंगा साबित हो रहा है। जिलाधिकारी के आदेश पर इस प्रतियोगिता को एसडीएम ने बंद करवा दिया है। वही महामारी अधिनियम के तहत आयोजको सहित तीन हज़ार लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
बताते चले कि शंकरपुर चेकपोस्ट के पास व दिलौरी गांव में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। शंकरपुर चेकपोस्ट पर आयोजित प्रतियोगिता में लगभग ढाई हजार तो दिलौरी की क्रिकेट प्रतियोगिता में पांच सौ लोगों की भीड़ मौजूद थी। इस दरमियान जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी रविवार को सरायमीर गए थे। वापसी के दौरान दोनों स्थानों पर चल रही प्रतियोगिता में भारी भीड़ देख उन्होंने एसडीएम को मौके पर भेज कर तत्काल प्रतियोगिता बंद कराई। साथ ही आयोजकों समेत लगभग तीन हजार लोगों पर रानी की सराय थाने में महामारी एक्ट के तहत मुकदमा भी पंजीकृत कराया।
इसमें शंकरपुर चेकपोस्ट के आयोजक मो0 सबील पुत्र रियाज, मो0 सादाब पुत्र रियाज, अशरफ पुत्र सेराज, अफजल पुत्र फैजान, फजान पुत्र रियाज तथा दिलौरी में आयोजित प्रतियोगिता के आयोजक सच्चिदानंद तिवारी पुत्र रामअचल, संजू तिवारी पुत्र राजकुमार, पवन तिवारी पुत्र भोला तिवारी नामजद किए गए हैं।