खबरो का हो रहा है असर: मौसम सही होते ही होगा काली महल-फाटक शेख सलीम फाटक की सड़क का अधुरा पड़ा निर्माण कार्य पूरा: मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन

ए0 जावेद

वाराणसी। “वाराणसी नगर निगम की उदासीन की कहानी” सीरिज़ हमारी आपके द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। हम आपकी इस मुहब्बत के शुक्रगुज़ार है। हमारे द्वारा पियरी-बेनिया मार्ग पर सीवर जाम की समस्या का उठाया हुआ मुद्दा आखरी अपना असर दिखा रहा है और जलकल विभाग द्वारा सम्बंधित समस्या के निस्तारण हेतु प्रयास जारी है। कार्य मौके पर लगा हुआ है और समस्या का एक दो दिनों के अन्दर समाधान हो जाने की भी संभावना है। यही नही नई सड़क तिराहे पर पाईप लाइन लीकेज के सम्बन्ध में हमारी खबर ने एक बार फिर असर दिखाया और जलकल विभाग द्वारा जल्द ही डैमेज हो चुकी पाइप लाइन को बदला जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार इसको बदलने की कागज़ी खानापूर्ति करीब करीब पूरी हो चुकी है।

ये आपकी मुहब्बत का ही नतीजा है कि हमारी खबरों के संज्ञान और स्थानीय पार्षद मोहम्मद सलीम द्वारा जारी प्रयास से जल्द ही दालमंडी में चार जगह पाइप लाइन का लीकेज भी ठीक कर दिया जायेगा। आपकी दुआओं से हमको मिलने वाली सफलता का क्रम जारी है। हमने एक मुद्दा लगातार उठाये रखा था वह था काली महल-फाटक शेख सलीम की सड़क का। इस सड़क की जर्जर स्थिति को हमने अपनी खबरों के माध्यम से सुर्खियाँ प्रदान किया। आखिर खबर का असर हुआ और लंबित पड़ा ये निर्माण कार्य शुरू हुआ था।

मगर बात यही नही रुकी थी। हमने देखा कि निर्माण कार्य पूरी तरीके से नही किया गया है। इस मार्ग के निर्माण हेतु बड़ा बजट पास हुआ था। इस सड़क का पुरे 650 मीटर तक निर्माण होना था। मगर कार्यदाई संस्था के द्वारा इस सड़क का महज़ 200 मीटर निर्माण किया गया था। इस मामले को हमने दुबारा सुर्खियों में रखा और हम लगातार समाचारों के अलावा सम्बंधित अधिकारियो से संपर्क स्थापित किये हुवे थे। हम अपने पाठको के भरोसे को कम नही करना चाहते थे और हमने मामले में अपनी पैनी नज़र बनाये रखा था।

आखिर मामला ठंडा न हो सका। हमारे खबरों का संज्ञान लेते हुवे वाराणसी नगर निगम के मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन ने प्रकरण में खुद भी रूचि लेना शुरू कर दिया और कार्यदाई संस्था और सम्बन्धित जिम्मेदारो को लगातार इस मामले में सवाल जारी रखा। हमारे प्रयास को आखिर सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है। मेहनत सफल हो रही है और मामला ठन्डे बस्ते में नही गया। हमसे इस सम्बन्ध में बात करते हुवे मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन ने कहा कि इस अधूरे पड़े निर्माण कार्य का कारण मौसम की खराबी बताया जा रहा है। मौसम का थोडा सुधार जारी है। मौसम के सुधार आते ही यह निर्माण कार्य दुबारा शुरू होगा और मुकम्मल होगा।

उन्होंने कहा कि काम की गुणवत्ता मैं खुद मौके पर जाकर देखूंगा। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही किया जायेगा। जल्द ही अधूरे पड़े इस निर्माण कार्य को पूरा करवाया जायेगा। इस निर्माण कार्य के लिए मैं खुद एक एक गतिविधि पर नज़र बनाये हुवे हु। जल्द ही इस निर्माण कार्य को पूरा करवा कर आम जनता को राहत प्रदान किया जायेगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *