वाराणसी चुनाव: तेज़ी से चल रहा है “आप” के वार्ड कमेटी का गठन, प्रत्याशी का जनसंपर्क फ्री बिजली के वायदे सहित है जारी
शाहीन बनारसी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में सियासी बिगुल बजने के बाद से सियासी सरगर्मिया तेज़ हो चुकी है। सर्द मौसम के बीच सियासी सरगर्मियां शहर बनारस में भी तेज़ हो चुकी है। विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपना अपना ताल ठोक रहे है। भले वाराणसी की शहर दक्षिणी से आम आदमी पार्टी को छोड़ किसी अन्य दल ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नही किया है। वही अन्य दल के सभी टिकट के दावेदार अपना टिकट पक्का होने की उम्मीद में बैठे हुवे है।
दक्षिणी सीट के लिए आम आदमी पार्टी के टिकट का एलान होने के बाद से उसके प्रत्याशी अजीत सिंह ने अपनी चुनावी तैयारियों को शुरू कर दिया है। वर्ष 2014 के बाद से हकीकत देखा जाए तो जनपद में पार्टी की स्थानीय यूनिट लगभग खत्म सी हो चुकी थी। एक्का दुक्का इसके कार्यकर्ता ही दिखाई देते थे। ऐसे में पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पार्टी की सबसे बड़ी प्राथमिकता जनपद में वार्ड यूनिट का गठन सामने आई है। पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए राज्य सभा सांसद संजय सिंह द्वारा कई बार वर्चुअल मीटिंग लिया गया है।
इसी क्रम में पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार अजीत सिंह ने खुद पहल शुरू किया है और अपने विधानसभा क्षेत्र में घूम घूम कर वार्ड कमेटी का गठन शुरू कर दिया गया है। वार्ड स्तर पर लगभग सो चुकी कमेटी में दुबारा जोश भरने के लिए प्रत्याशी द्वारा स्वयं एक एक कार्यकर्ताओ से संपर्क किया जा रहा है। एक तरफ चुनाव प्रचार दूसरी तरफ वार्ड कमेटी के गठन के बीच अगर सियासी सरगर्मी देखे तो अभी तक अन्य प्रत्याशियों की घोषणा न होने के कारण विधान सभा क्षेत्र में अभी तक प्रचार प्रसार में अकेले ही द्वंद करते अजीत सिंह को देखा जा सकता है।
इसी क्रम में आज आदमपुर क्षेत्र के ओमकारलेश्वर वार्ड के गठन का कार्यक्रम है। इसके पूरा शहर दक्षिणी के कई अन्य वार्ड कमेटियो का गठन हो चूका है। सियासी बिगुल के बाद अजीत सिंह द्वारा अपने विधान सभा क्षेत्र का लगातार दौरा भी जारी है। वही अन्य दल गुप्त मीटिंगों के ज़रिये आने वाले चुनाव की तैयारी में लगे हुवे है। असली सियासी जंग अन्य दलों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद ही सामने आएगी।