National

अखिलेश को भी उत्तर प्रदेश ने मौका दिया था, अखिलेश ने क्या किया? : अमित शाह

आदिल अहमद  

डेस्क। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का 2 चरण का मतदान हो चूका है और अब बारी तीसरे चरण की है। इन सब के बीच भी पार्टियों में अभी तक वार पलटवार और एक नेता का दुसरे नेता पर हमलावर होने का सिलसिला लगातार जारी है। कभी ट्विटर के माध्यम से तो कभी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से तंज कसना सभी नेताओं का जारी है।

वही गृह मंत्री अमित शाह ने लखीमपुर खीरी में अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव कहते थे कि यह टीका मत लगाना, यह नरेंद्र मोदी टीका है। अखिलेश यादव ने भी एक महीने में टीका लगवाया। प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को टीका लगवाकर भारत की जनता के आसपास सुरक्षा का सुदर्शन चक्र घुमाने का काम किया।

लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमलावर हुए और उन्होंने कहा कि अखिलेश जी अगर आएं तो उनसे पूछना कि आपको भी उत्तर प्रदेश में मौका दिया था, आपने क्या किया? वो जवाब देंगे कि उन्होंने दंगे कराए, महिलाओं का अपमान कराया, हत्या और बलात्कार कराए।

लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं आपसे आज पूछना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में, लखीमपुर में, पूरे तराई क्षेत्र में कोई बाहुबली बचा है क्या? आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी ये सारे जेल में हैं। अखिलेश की सरकार बनी तो ये जेल में नहीं रहेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

13 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

14 hours ago